IND vs IRE 1st T20I: भारत ने जीता पहला टी20 मुकाबला, बारिश के कारण लगाया गया DLS मैथड
IND vs IRE 1st T20I: भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डबलिन में खेला गया. जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में खेल रही भारतीय टीम 2 रन से जीत लिया है.
IND vs IRE 1st T20I: भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डबलिन में खेला गया. जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में खेल रही भारतीय टीम 2 रन से जीत लिया है. इस मुकाबले का परिणाम बारिश के कारण DLS मैथड के आधार पर किया गया. इसी के साथ भारतीय टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. बुमराह ने बतौर कप्तान अपने पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले को जीत लिया है. इस जीत में में गेंदबाजों का काफी अहम योगदान रहा है.
1ST T20I. India Won by 2 Run(s) (D/L Method) https://t.co/cv6nsnJY3m #IREvIND
— BCCI (@BCCI) August 18, 2023
बता दें कि इस मैच की दूसरी पारी में बारिश के खलल के कारण मैच को रोका गया था. लेकिन तेज बारिश के कारण मैच को दोबारा शुरू नहीं किया जा सका और टीम इंडिया पार स्कोर में आयरलैंड के मुकाबले 2 रन आगे थी. ऐसे में टीम इंडिया ने इस मैच को अपने नाम कर लिया.
आयरलैंड निर्धारित 20 ओवर में बनाए वहीं टीम इंडिया में140 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और रुतुराज गायकवाड़ ने तेज गति से रन बनाकर ठोस शुरुआत दी. जयसवाल ने पहले ही ओवर में भारत को 10 रन बनाने में मदद की. पावरप्ले के पहले छह ओवरों की समाप्ति के बाद, शुरुआती जोड़ी ने 45 रन जोड़े थे. पावरप्ले के ठीक बाद, मेहमान टीम ने अपने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को 24 रन पर खो दिया, जिन्हें मध्यम तेज गेंदबाज क्रेग यंग ने आउट किया.
अगली ही गेंद पर क्रेग यंग ने तिलक वर्मा को गोल्डन डक पर आउट कर दिया. जब भारत 6.5 ओवर में 47/2 पर था तब बारिश ने खेल में बाधा डाली और डकवर्थ-लुईस पद्धति के अनुसार मेहमान टीम 2 रन आगे होने के कारण खिलाड़ियों को मैदान छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा.