IND Vs WI: भारत ने तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया
हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य था. टीम इंडिया ने 17.5 ओवर में 3 विकेट पर 164 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया है .
IND Vs WI: भारत और वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया. जहां टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया है. भारत की इस जीत से श्रृंखला में रोमांच कायम बना हुआ है. टीम इंडिया के जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने 44 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली. उन्हें मैन ऑफ द मैच के लिए भी चुना गया.
3RD T20I. India Won by 7 Wicket(s) https://t.co/3rNZuAjmnf #WIvIND
— BCCI (@BCCI) August 8, 2023
वेस्टइंडीज से मिले 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रहीं लेकिन सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने जबरदस्त साझेदारी कर टीम की जोरदार वापसी कराई. दोनों के बीच तीसरे विकेट लिए 87 रन की साझेदारी हुई. पारी के 13वें ओवर में सूर्या 83 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद कप्तान हार्दिक पंडया और तिलक ने मिलकर टीम को जीत दिलाई. तिलक वर्मा 49 रन बनाकर तथा हार्दिक 20 रन बनाकर नाबाद रहे. वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट और ओबेड मैकॉ ने 1 विकेट लिया.
इससे पहले, टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 159 रन बनाए. मेजबान टीम के लिए ब्रेंडन किंग ने 42, कप्तान रोवमन पावेल ने नाबाद 40, काइल मेयर्स ने 25 और निकोलस पूरन ने 20 रन बनाए. वहीं भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाए. जबकि अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को 1-1 विकेट मिले.