Asian Games: पुरुष कबड्डी के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 61-14 से हराया

Asian Games: शुक्रवार को चल रहे भारत ने पाकिस्तान को पुरुष कबड्डी एशियाई गेम्स के सेमीफाइनल मुकाबले में 61-14 से हरा दिया है.

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

Asian Games: शुक्रवार को चल रहे भारत ने पाकिस्तान को पुरुष कबड्डी एशियाई गेम्स के सेमीफाइनल मुकाबले में 61-14 से हरा दिया है. अब भारत ने इस सेमीफाइनल में अपने ए-गेम का प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह पक्की कर ली है.

एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने मध्यांतर तक पाकिस्तान पर 30-5 से बढ़त बना ली. पाकिस्तान के लिए तेजी से अंक जुटाने के बाद, भारतीय रेडरों और रक्षकों ने लगातार अंक बढ़ाए हैं.

पुरुष कबड्डी सेमीफाइनल के पहले हाफ में भारत ने तीन खिलाड़ियों को ऑलआउट किया. पाकिस्तान के शुरुआती अंक बढ़ने के बाद, नवीन कुमार ने भारतीय वापसी की अगुवाई की, जबकि कप्तान पवन सहरावत ने शानदार रेड मारी.

खेल के मध्यांतर तक भारत ने वहीं जारी रखा जहां उन्होंने छोड़ा था और ब्रेक के समय उनके 30 में से 31 अंक जुड़ गए. हालांकि पाकिस्तान को दोहरे अंक तक पहुंचने में राहत मिली थी. पाकिस्तान की रक्षापंक्ति शुरुआत में थोड़ी देर के लिए भारत को चुनौती देती नजर आई, लेकिन उन कुछ टैकल के बाद, भारतीय रेडरों ने उन्हें ध्वस्त कर स्वर्ण पदक मैच में अपनी जगह पक्की कर ली.

पहले हाफ में पवन और नवीन को ऑलआउट किया गया और दूसरे हाफ में असलम इनामदार, सचिन तंवर और आकाश शिंदे को ऑलआउट किया गया. विशाल भारद्वाज रक्षात्मक स्टैंडआउट थे, उन्होंने बाएं कोने की स्थिति से शांति से टखने को पकड़ लिया.

calender
06 October 2023, 03:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!