IND vs ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे को 23 रनों से हराया, सीरीज पर 2-1 की बढ़त

India vs Zimbabwe: भारत ने तीसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 25 रनों से हरा दिया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 182-4 रन बनाए. भारतीय कप्तान शुबमन गिल ने सबसे ज्यादा 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. लेकिन रुतुराज गायकवाड़ ने 49 रन बनाए और भारत को 180 रन के आंकड़े को पार करा दिया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 158-6 रन ही बना सकी.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

IND vs ZIM: भारत ने तीसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 25 रनों से हरा दिया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 182-4 रन बनाए. भारतीय कप्तान शुबमन गिल ने सबसे ज्यादा 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. लेकिन रुतुराज गायकवाड़ ने 49 रन बनाए और भारत को 180 रन के आंकड़े को पार करा दिया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 158-6 रन ही बना सकी. 

जिम्बाब्वे के लिए डायने मायर्स ने नाबाद 65 और क्लाइव माडेंडे ने 37 रन बनाये लेकिन वे जीत हासिल करने में असफल रहे. भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 3 और आवेश खान ने 2 विकेट लिए. भारत ने आज का मैच जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है.

इंडिया ने बनाया 183 रन का लक्ष्य

इस मैच में भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए और जीत के लिए 183 रनों की चुनौती दी. इस मैच में शुबमन गिल ने सधी हुई कप्तानी पारी खेली. 49 गेंदों में 134 की स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाए. पहले दो मैचों में असफल होने के बाद उन्होंने अर्धशतक लगाया. यशस्वी जयसवाल ने आक्रामक शुरुआत की लेकिन अपनी रेपो बरकरार नहीं रख सके. बाद में उनका स्ट्राइक रेट काफी गिर गया. उन्होंने 27 गेंदों पर 36 रन बनाए. इसमें 4 चौके और दो छक्के शामिल थे. वहीं अभिषेक शर्मा से इस मैच में काफी उम्मीदें थीं. लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. 9 गेंदों पर 10 रन बनाकर लौटे टेंट में

भारत के प्लेइंग इलेवन 

भारत के प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद शामिल है.

जिम्बाब्वे प्लेइंग इलेवन 

जिम्बाब्वे के प्लेइंग इलेवन में तदिवानाशे मारुमानी, वेस्ले मधेवेरे, ब्रायन बेनेट, डायने मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जोनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारावा, ब्लेसिंग मुजरबानी, तेंडाई चतारा शामिल है. 

calender
10 July 2024, 07:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो