2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए भारत ने लगाई बोली, जानें आखिरी बार इंडिया में कब हुए थे कॉमनवेल्थ गेम्स

भारत ने 2026 में ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों से हटाई गई सभी प्रतियोगिताओं की मेजबानी में भी रुचि दिखाई है. इसका मतलब है कि निशानेबाजी, हॉकी, कुश्ती, बैडमिंटन, तीरंदाजी और स्क्वैश इस बड़े आयोजन का हिस्सा हो सकते हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन के अध्यक्ष क्रिस जेनकिंस और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केटी सैडलेयर ने जनवरी में गुजरात का दौरा किया और इस आयोजन के आयोजन की संभावना पर चर्चा की.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारत ने आधिकारिक तौर पर गुजरात के अहमदाबाद में 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेज़बानी के लिए प्रस्ताव भेजा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉमनवेल्थ गेम्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की प्रमुख पीटी उषा ने 13 मार्च को पत्र भेजा है. इस आयोजन की मेज़बानी के पीछे का उद्देश्य 2036 में ओलंपिक खेलों को भारत में आयोजित कराना है. इस बीच बिड लगाने की आखिरी तारीख 31 मार्च है. उससे पहले CGF ने उषा से पत्र मिलने की बात स्वीकार की है.

भारत ने 2026 में ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों से हटाई गई सभी प्रतियोगिताओं की मेजबानी में भी रुचि दिखाई है. इसका मतलब है कि निशानेबाजी, हॉकी, कुश्ती, बैडमिंटन, तीरंदाजी और स्क्वैश इस बड़े आयोजन का हिस्सा हो सकते हैं और इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा यदि भारत का राष्ट्रमंडल संघ क्रिकेट को वापस लाता है, जिसकी मेजबानी 2022 में बर्मिंघम ने की थी. 

2010 में दिल्ली में आयोजित हुआ कॉमनवेल्थ गेम्स

कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन के अध्यक्ष क्रिस जेनकिंस और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केटी सैडलेयर ने जनवरी में गुजरात का दौरा किया और इस आयोजन के आयोजन की संभावना पर चर्चा की. भारत ने आखिरी बार 2010 में किसी बड़े खेल आयोजन की मेजबानी की थी, जो दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेल भी था. उन्होंने उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों पर भी चर्चा की.

बैठक के दौरान उषा ने प्रमुख खेल आयोजनों की मेजबानी में अहमदाबाद के योगदान पर चर्चा की, जिसमें एकदिवसीय विश्व कप 2023 फाइनल जिसमें लगभग एक लाख दर्शकों ने मेजबानी की थी और हाल ही में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट भी शामिल है. 

कॉमनवेल्थ गेम्स से पीछे हटे मलेशिया और सिंगापुर

दूसरी ओर राष्ट्रमंडल बोर्ड को भविष्य का अंदाजा लगाने में कठिनाई हुई क्योंकि कई मेजबान शहरों ने आयोजन की बढ़ती लागत और इसके आर्थिक प्रभाव के कारण पीछे हट गए. यह तब हुआ जब सिंगापुर और मलेशिया ने राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी में रुचि दिखाई, लेकिन वित्तीय बाधाओं के कारण पीछे हट गए.

calender
21 March 2025, 06:54 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो