पैरालंपिक में भारत ला सकता है 30 मेडल, आज इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

Paris Paralympics Day-9 Schedule: भारत के पास पैरालंपिक पदक तालिका में शीर्ष 12 टीमों में शमिल होने का शानदार मौका है. हालंकिइसके लिए भारत को प्रतियोगिता के अंतिम तीन दिनों में ज्यादा से ज्यादा पदक जीतने की जरूरत है. भारतीय खिलाड़ियों ने इस बार 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज जीते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं खेल के 9वें दिन भारत का क्या शेड्यूल रहेगा.

JBT Desk
JBT Desk

Paris Paralympics Day-9 Schedule:  पेरिस पैरालंपिक खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. गुरुवार को एक ही पदक देश के खाते में आया. दृष्टिबाधित कपिल परमार ने जे1 60 किग्रा पुरुष पैरा जूडो स्पर्धा में भारत को जूडो में पहला पैरालंपिक पदक दिलाया. भारत इस पैरालंपिक में 25 पार के लक्ष्य के साथ उतरा था और फिलहाल देश के खाते में 25 पदक हैं. 25 पार का लक्ष्य हासिल होने वाला है. 

आज यानी शुक्रवार को भारत 30 पदक के आंकड़े को छू सकता है, आज कई पदक दांव पर होंगे. ऐसे में भारत के हमारे खिलाड़ियों पर सबकी नजर टिकी हुई है. जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने इस बार 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज जीते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं खेल के 9वें दिन भारत का क्या शेड्यूल रहेगा.

पेरिस पैरालंपिक के 9वें दिन भारत का शेड्यूल

➔दोपहर 1:30 से - पैरा कैनोइंग - पुरुषों का कयाक सिंगल 200 मीटर - KL1 हीट्स - यश कुमार
➔दोपहर 1:38 से - पैरा एथलेटिक्स - महिलाओं का 200 मीटर T12 राउंड 1 - सिमरन
➔दोपहर 1:50 से - पैरा कैनोइंग - महिलाओं का वा'आ सिंगल 200 मीटर - VL2 हीट्स - प्राची यादव
➔दोपहर 2:07 से - पैरा एथलेटिक्स - पुरुषों का जेवलिन थ्रो F54 फाइनल - दीपेश कुमार
➔दोपहर 2:50 से - पैरा एथलेटिक्स - पुरुषों का 400 मीटर T47 राउंड 1 - दिलीप महादू गावित
➔दोपहर 3:21 से - पैरा एथलेटिक्स - पुरुषों का हाई जंप T64 फाइनल - प्रवीण कुमार
➔शाम 8:30 से - पैरा पावरलिफ्टिंग - महिलाओं का 67 किलोग्राम तक फाइनल - कस्तूरी राजमणि
➔रात 10:30 से - पैरा एथलेटिक्स - महिलाओं का जेवलिन थ्रो F46 फाइनल - भवनाबेन अजबाजी चौधरी
➔रात 10:34 से - पैरा एथलेटिक्स - पुरुषों का शॉट पुट F57 फाइनल - सोमन राणा, होकातो होतोझे सेमा
➔रात 11:12 से- पैरा एथलेटिक्स - महिलाओं का 200 मीटर T12 सेमीफाइनल - सिमरन (योग्यता के आधार पर)

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

शुक्रवार को सभी की निगाहें एथलेटिक्स पर होंगी जिसमें कई पदक दांव पर लगे होंगे. दीपेश कुमार (पुरुष भाला फेंक एफ54 फाइनल), प्रवीण कुमार (पुरुष ऊंची कूद टी64 फाइनल), भवनाबेन अजबाजी चौधरी (महिला भाला फेंक एफ46 फाइनल), सोमन राणा और होकाटो होटोझे सेमा (पुरुष गोला फेंक एफ57 फाइनल) की नजरें पदक पर होंगी. पैरा पावरलिफ्टिंग में कस्तूरी राजमणि महिलाओं के 67 किग्रा फाइनल में खेलेंगी.

calender
06 September 2024, 10:17 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!