Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत ने रचा इतिहास, घुड़सवारी में 41 साल बाद जीता गोल्ड मेडल

Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 के तीसरे दिन भारत ने तीसरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया. 41 सालों बाद भारत की घुड़सवारी टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर इतिहास रच दिया.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

India Wins Gold Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 के तीसरे दिन भी भारतीय खिलाड़ियों की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. तीसरे दिन भारत ने तीसरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया. 41 सालों बाद भारत की घुड़सवारी टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर इतिहास रच दिया.

भारतीय घुड़सवार सुदीप्ति हजेला, दिव्यकीर्ति सिंह, अनुश अग्रवाल और हृदय छेडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. बता दें कि भारत ने घुड़सवारी के 40 सालों के इतिहास में एशियन गेम्स में पहली बार गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं.

भारत की घुड़सवार अनुश, सुदीप्ति, दिव्यकीर्ति, और हृदय ने ड्रेसेज इवेंट के फाइनल में बेहद शानदार प्रदर्शन किया. टीम ने 209.205 पॉइंट अपने नाम किए. दिव्यकीर्ति को 68.176 पॉइंट, हृदय को 69.941 पॉइंट और अनुश को 71.088 पॉइंट्स मिले. भारत चीन से 4.5 पॉइंट्स आगे रहा.

वहीं भारत को तीसरे दिन तीसरा गोल्ड मेडल मिला. इससे पहले महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. भारत की महिला टीम ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 19 रनों से मात दी थी. वहीं इससे पहले भारत ने शूटिंग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. अब भारत के पास कुल 14 मेडल्स हो गए हैं. भारत के पास 3 गोल्ड, 4 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल हैं. भारत को सेलिंग में मंगलवार को 2 ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं.

गौरतलब हो कि घुड़सवारी ड्रेसेज इवेंट में भारत को गोल्ड मिला. वहीं चीन दूसरे स्थान पर रहा. चीन को कुल 204.882 पॉइंट्स मिले. हॉन्ग कॉन्ग की टीम 204.852 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर रही.

इसी तरह चीनी ताइपे की टीम चौथे और यूएई की टीम पांचवें स्थान पर रही. अभी भारत को अपने और भी खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद होगी. वहीं अब देश और देशवासियों को महिला क्रिकेट के गोल्ड जीतने के बाद पुरुष क्रिकेट से भी गोल्ड मेडल की उम्मीद है.

calender
26 September 2023, 04:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो