INDW vs ENGW: तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से दी मात, मंधाना और श्रेयंका पाटिल ने किया कमाल
INDW vs ENGW: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज रविवार 10 दिसंबर को खत्म हुई. मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की.
INDW vs ENGW 3rd T20I: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज रविवार 10 दिसंबर को खत्म हुई. मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस तरह इंग्लैंड ने 2-1 से सीरीज को अपने नाम कर लिया. हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय टीम को पिछले दो मुकाबलों में करारी शिकस्त मिली थी. इस मुकाबले में जीत दर्ज कर भारतीय टीम ने सीरीज को संपन्न किया. अब भारत और इंग्लैंड के बीच इकलौता टेस्ट मुकाबला गुरुवार 14 दिसंबर से खेला जाना है.
इस मुकाबले में इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 126 रन ही बना सकी. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली.
भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में सायका इशाक और श्रेयंका पाटिल ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. श्रेयंका अपने शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया.
India wins comprehensively in the third T20I against England 💥#INDvENG | 📝: https://t.co/suVxkzKptE pic.twitter.com/kAySjvcIOn
— ICC (@ICC) December 10, 2023
मंधाना और जेमिमा ने खेली मैच विनिंग पारी -
वहीं 127 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. तीसरे ओवर में शेफाली वर्मा आउट होकर पवेलियन गईं. शेफाली के बाद स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज के बीच दूसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी देखने को मिली. जेमिमा ने 33 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुईं, उन्हें को चार्ली डीन ने अपने जाल में फंसाया.
जेमिमा के बाद बल्लेबाजी के लिए आईं दीप्ति शर्मा ने 12 रन बनाकर आउट हुईं, दीप्ति को फ्रेया केम्प ने एमी जोन्स के हाथों कैच कराया. वहीं स्मृति मंधाना अर्धशतक से चूक गईं. वह 48 रन बनाकर आउट हुईं, उन्हें को एक्लेस्टोन ने सोफिया डंकले के हाथों कैच कराया. इसके बाद ऋचा घोष 2 रन बनाकर सोफी एक्लेस्टोन का शिकार बनीं. अमजोत कौर 10 रन और हरमनप्रीत कौर 6 रन बनाकर नाबाद लौटीं.
इंग्लैंड की पारी का हाल -
भारतीय टीम की स्टार तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर ने सोफिया डंकले और मैया बाउचियर को आउट कर भारतीय टीम के विकेटों का खाता खोला. डंकले 11 रन बनाकर आउट हुईं, तो वहीं बाउचियर बिना खाता खोले पवेलियन लौटीं. इसके बाद साइका इशाक ने एलिस कैप्सी को 7 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. वहीं एमी जोंस और हीथर के बीच चौथे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी देखने को मिली.
इसके बाद 12वें ओवर में साइका ने जोंस को पवेलियन भेज इस साझेदारी को तोड़ा. जोंस 21 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुईं. वहीं अगली ही गेंद पर डेनिएल गिब्सन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटी, उन्हें साइका ने क्लीन बोल्ड किया. इसके 13वें ओवर में श्रेयंका ने बेस हीथ को कैच आउट कराया, हीथ 1 रन बनाकर आउट हुईं.
इसकी अगली ही गेंद पर फ्रेया केम्प बिना खाता खोले ही चलती बनीं, उन्हें श्रेयंका ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया. वहीं 15वें ओवर में एक्लेस्टोन 2 रन बनाकर आउट हुईं, उन्हें श्रेयंका ने बोल्ड किया. बता दें कि इंग्लिश टीम ने महज 76 के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद हीथर और चार्लोट डीन के बीच नौवें विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी देखने को मिली.
हीथर 42 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए. वहीं डीन ने 15 गेंदों में 16 रन का योगदान दिया. महिका गौर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गईं. भारतीय टीम के लिए साइका और श्रेयंका ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. वहीं, रेणुका ठाकुर और अमनजोत कौर को 2-2 कामयाबी मिली.