Asia Cup Hockey: भारत ने पेनाल्टी शूटआउट में पाकिस्तान को दी मात

Asia Cup Hockey: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शनिवार को चिरप्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 4-4 (2-0) से हराकर पुरुष हॉकी5एस एशिया कप का खिताब जीत लिया है.

Asia Cup Hockey: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शनिवार को चिरप्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 4-4 (2-0) से हराकर पुरुष हॉकी5एस एशिया कप का खिताब जीत लिया है. शूट-आउट में भारतीय खिलाड़ियों के गोल ने मैच में फर्क पैदा किया.

भारत के लिए, मोहम्मद राहील (19', 26') जुगराज सिंह (7'), और मनिंदर सिंह (10') निर्धारित समय में निशाने पर थे, जबकि गुरजोत सिंह और मनिंदर सिंह ने शूट-आउट में भारत के लिए गोल करके जीत दर्ज की. पाकिस्तान के लिए अब्दुल रहमान (5'), कप्तान अब्दुल राणा (13'), ज़िक्रिया हयात (14') और अरशद लियाकत (19') ने गोल किए.

calender
03 September 2023, 01:23 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो