IND vs SA: भारत की वर्ल्डकप में लगातार आठवीं जीत, साउथ अफ्रीका को 243 रन से हराया
IND vs SA: कोलकाता में रविवार 5 नवंबर को हुए मुकाबले में विराट कोहली के ऐतिहासिक 49वें शतक के बाद रवींद्र जडेजा की घातक स्पिन के दम पर टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हरा दिया.
IND vs SA: कोलकाता में रविवार 5 नवंबर को हुए मुकाबले में विराट कोहली के ऐतिहासिक 49वें शतक के बाद रवींद्र जडेजा की घातक स्पिन के दम पर टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पॉइंट्स टेबल में अपना पहला स्थान पक्का कर लिया है. यह भारत की टूर्नामेंट में अब तक अजेय क्रम बरकरार रखते हुए लगातार मैचों में आठवीं जीत है.
विराट कोहली की बल्लेबाजी आतिशबाजी के साथ उन्होंने अपने 35वें जन्मदिन पर अपना 49वां एकदिवसीय शतक बनाकर इतिहास रचा. वह सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक एकदिवसीय शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की कर ली है.
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 327 रनों के विशाल लक्ष्य रखा. जिसका पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत खराब रही और मोहम्मद सिराज ने क्विंटन डी कॉक को 5 रन पर आउट कर दिया.