IND vs WI: पहले टी20 मैच में भारत 4 रनों से हारा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कैरेबियाई टीम ने 4 रन से अपने नाम कर लिया है. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

calender

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कैरेबियाई टीम ने 4 रन से अपने नाम कर लिया है. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 149 रन जोड़े. इसके जवाब में टीम इंडिया 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी और 4 रन से मैच हार गई. जेसन होल्डर को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, लेकिन उनकी शुरुआत बहुत अच्छी नहीं थी. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल सिर्फ 3 रन बना सके और ईशान किशन ने 6 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, तीसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने मिलकर 39 रनों की पार्टनरशिप में सूर्यकुमार ने 21 रन बनाकर जेसन होल्डर का शिकार हो गए. अगले ओवर में तिलक वर्मा भी 39 रन बनाने के बाद आउट हो गए. 

इसके बाद, हार्दिक पांड्या 19, संजू सैमसन 12 और अक्षर पटेल 12 रन बना सके. लेकिन टीम को लक्ष्य तक पहुँचने में नाकाम रहे. इस प्रकार, भारतीय टीम ने 20 ओवर में केवल 145 रन बना सकी और 4 रनों से पहले टी20 मैच हार जानी थी. वेस्टइंडीज टीम के बॉलर जेसन होल्डर, ओबेड मैकॉय, और रोमारियो शेफर्ड ने 2-2 विकेट लिए, जबकि अकील हुसैन ने 1 विकेट हासिल किया. 

टॉस जीतकर वेस्टइंडीज बल्लेबाजी का फैसला किया था और निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 149 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 48 रन कप्तान रोवमन पॉवेल ने जोड़े . वहीं, निकोलस पूरन ने 41 रन की पारी खेली. जबकि सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग ने 28 रन का योगदान दिया. भारत के लिए युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट झटके। जबकि हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट चटकाए. First Updated : Friday, 04 August 2023

Topics :