IND vs PAK: एशिया कप में फिर से होगी भारत-पाक की टक्कर, भारत के सुपर-4 में पहुंचने पर तय हुआ मुकाबला

Asia Cup 2023: भारत ने नेपाल को हराकर सुपर-4 में जगह बना ली है. इसके बाद अब एशिया कप में फैंस को दूसरी बार भारत-पाक के ​बीच क्रिकेट का हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा.

Lalit Hudda
Lalit Hudda

India vs Pakistan: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से किक्रेट का हाइवोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है. ग्रुप स्टेज के मैच में भी दोनों टीमें एक दूसरे से टक्कर हुई थी, लेकिन बारिश के चलते मैच का मजा किरकिरा हो गया. वहीं नेपाल के खिलाफ भी टीम इंडिया के मैच में बारिश की वजह से बाधित रहा. लेकिन आखिर में टीम इंडिया ने मैच जीतकर सुपर-4 में जगह बना ली.

अब ग्रुप ए में पाकिस्तान के साथ टीम इंडिया की भी एंट्री हो गई है. अंक तालिका में पाकिस्तान के तीन अंक है तो वहीं भारत के भी तीन अंक है. एशिया कप 2023 में कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया. ग्रुप ए में भारत पाकिस्तान और नेपाल की टीम है. वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें है. ग्रुप ए से नेपाल की टीम बाहर हो गई है. 

10 सितबंर को भारत पाक के बीच मैच

छह सितंबर से सुपर-4 की टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे. एशिया कप 2023 के शेड्यूल के मुताबिक, 10 सितंबर को ग्रुप ए1 और ए2 के बीच मैच खेला जाएगा. जोकि भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला होगा. फैंस एक बार फिर से भारत-पाक मैच का बेसब्री से इंतजार रहे हैं. पिछला मैच बारिश के चलते धुल गया था.

calender
05 September 2023, 08:41 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!