Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मुकाबले ने तोड़े व्यूअरशिप के सभी रिकॉर्ड, इतने लोगों ने एकसाथ देखा महामुकाबला

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में सुपर-4 राउंड के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से मात दी. वहीं इस महामुकाबले को रिकॉर्ड संख्या में लोगों ने लाइव देखा.

IND vs PAK, Viewing Record: एशिया कप 2023 में सुपर-4 राउंड के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से मात दी. वहीं इस महामुकाबले को रिकॉर्ड संख्या में लोगों ने लाइव देखा. दरअसल एशिया कप मुकाबलों के ब्रॉडकास्ट राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है.

इसके अलावा फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. भारत-पाकिस्तान महामुकाबले को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिकॉर्ड 2.8 करोड़ लोगों ने लाइव देखा. अब तक किसी क्रिकेट मैच को इतनी संख्या में लोगों ने लाइव नहीं देखा था. यह अब तक का रिकॉर्ड है. 

BCCI सचिव ने किया ट्वीट -

बता दें कि BCCI सचिव जय शाह ने ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने डिज्नी प्लस हॉटस्टार को मेंशन करते हुए लिखा कि, "भारत-पाकिस्तान मुकाबले को 2.8 करोड़ लोगों ने लाइव देखा." इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मुकाबले के नाम दर्ज था. दरअसल विश्व कप 2019 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. इस मुकाबले को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 2.52 करोड़ लोगों ने लाइव देखा था, लेकिन अब यह रिकॉर्ड टूट चुका है.

भारत ने पाकिस्तान को दी मात -

वहीं अगर भारत-पाकिस्तान मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी है. भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 357 रनों का लक्ष्य रखा था.

लेकिन पाकिस्तानी टीम महज 128 रन पर ढेर हो गई. इससे पहले भारत के लिए विराट कोहली और केएल राहुल ने शतक लगाया. वहीं भारतीय टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज कुलदीप यादव रहे. कुलदीप यादव ने 8 ओवर में 25 रन खर्च कर पाकिस्तान के 5 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया.

calender
12 September 2023, 07:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो