IND vs PAK Asia Cup: जाने भारत-पाक मैच बारिश की वजह से हुआ रद्द तो क्या होगा?

IND vs PAK Asia Cup: अगर एशिया कप सुपर-4 स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रद्द हुआ तो 11 सितंबर को रिजर्व-डे रखा गया है. यह मुकाबला रविवार को कोलंबो में आयोजित होगा

IND vs PAK Asia Cup: क्रिकेट प्रेमियों के लिए आई खुशखबरी! अगर एशिया कप सुपर-4 स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रद्द हुआ तो 11 सितंबर को रिजर्व-डे रखा गया है. यह मुकाबला रविवार को कोलंबो में आयोजित होगा. भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया पिछला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.

ख़बरों के मुताबिक एशिया कप 2023 के सुपर-4 में केवल एक मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया पिछला मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका था. इस कारण से अब भारत-पाक सुपर फोर मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है. खास बात यह है कि सुपर-4 में और किसी भी मुकाबले के लिए ऐसा नहीं किया गया है.

भारत-पाकिस्तान मैच रविवार को कोलंबो में खेला जाएगा. इस मुकाबले के दौरान 90 फीसदी बारिश की आशा है. यदि मौसम साफ रहा तो मैच आसानी से हो जाएगा. अगर ज्यादा बारिश नहीं हुई तो ओवर को कम करके भी मैच खेला जा सकता. लेकिन अगर अधिकतर बारिश हुई तो मैच रद्द हो जाएगा. इसके बाद रिजर्व डे पर आयोजित होगा.

बता दें कि भारत सुपर-4 में तीन मैच खेलेगी. उसका पहला मैच पाकिस्तान से है. इसके बाद दूसरा मैच श्रीलंका से है. यह मुकाबला 12 सितंबर को कोलंबो में आयोजित होगा. इसके भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला कोलंबो में 15 सितंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा.

calender
08 September 2023, 03:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो