Asian Games: बांग्लादेश को 9 विकेट से रौंदकर एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंचा भारत, ​​सिल्वर मेडल किया पक्का

Asian Games 2023: भारत ने बांग्लादेश को हराकर सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है. पहले सेमीफाइन मैच में टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत हासिल की है.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

IND vs BAN Semifinal: एशियन गेम्स 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत की पुरुष टीम ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है. तिलक वर्मा ने 55 और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 40 रन बनाकर नाबाद रहे. बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम ने  9.2 ओवरों में एक विकेट ये लक्ष्य हासिल कर लिया है.

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आई बांग्लादेश की टीम ने 96 रन बनाए. भारतीय गेंदबाजों शानदार गेंदबाजी की. साई किशोर ने 4 ओवरों में 12 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवरों में 15 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई और शाहबाज अहमद ने को एक-एक विकेट मिला है. बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा जाकिर अली ने बनाए. उन्होंने 29 गेंदों पर 24 रन बनाए.  वहीं परवेज ने 32 गेंदों में 23 रन बनाए.

एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंचा भारत

टीम इंडिया एशियाई खेलों की क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गई है. भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. भारतीय टीम ने 9.2 ओवरों में एक विकेट गंवाकर 96 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा नाबाद 55 रन बनाए. जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने 40 रन की नाबाद पारी खेली है. अब शनिवार को टीम इंडिया फाइनल मैच खेलेगी. इस जीत के साथ ही भारत ने अपना सिल्वर मेडल भी पक्का कर लिया है.

तिलक वर्मा ने लगाया अर्धशतक

तिलक वर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगया है. उन्होंने 26 गेंदों में 6 छक्के और 2 चौके की मदद से नाबाद 55 रन बनाए है. बता दें कि आज ही सेमीफाइन का दूसरा मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. इस दोनों में से जो भी टीम जीत दर्ज करेगी वो टीम फाइनल में भारत के साथ खेलेगी.

calender
06 October 2023, 09:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो