Paris Paralympics 2024: भारत ने पेरिस पैरालंपिक गेम्स में 27वां मेडल जीत लिया. मेंस शॉटपुट F-57 के फाइनल में होकातो होतोजे सेमा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. उन्होंने 14.65 मीटर का पर्सनल बेस्ट थ्रो किया. इसी इवेंट में भारत के सोमन राणा 5वें स्थान पर रहे. उन्होंने 14.07 का स्कोर किया. इससे पहले, मेंस हाई जंप T-64 के फाइनल में शुक्रवार को प्रवीण कुमार ने गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने एशियन रिकॉर्ड बनाते हुए 2.08 मीटर का जंप किया. इस पैरालिंपिक गेम्स में ये भारत का छठा गोल्ड है.
प्रवीण कुमार के सहारे भारत मेडल टैली में 17वें नंबर पर पहुंच गया है. भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक 6 गोल्ड, 9 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. ये इंडिया का पैरालिंपिक में ऑलटाइम बेस्ट परफॉर्मेंस है. इससे पहले टोक्यो पैरालिंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड समेत 19 मेडल जीते थे. कल के दिन भारत ने 1 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीता है.
मेंस शॉटपुट F-57 के फाइनल में होकातो होतोजे सेमा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज जीता. उन्होंने अपना पर्सनल बेस्ट थ्रो 14.65 मीटर का किया. इसी इवेंट में ईरान के यासीन खोस्रावी ने 15.96 मीटर के साथ गोल्ड जीता, वहीं ब्राजील के थियागो पॉलिनो डॉस सैंटोस ने 15.06 मीटर दूर थ्रो करके सिल्वर अपने नाम किया.
मेंस हाई जंप T-64 के फाइनल में प्रवीण ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड जीता. उन्होंने एशियन रिकॉर्ड बनाते हुए 2.08 मीटर का जंप किया. अमेरिका के डेरेक लोक्सिडेंट ने 2.06 मीटर का जंप करते हुए सिल्वर जीता, जबकि उज्बेकिस्तान के तेमुरबेक गियाजोव ने अपना पर्सनल बेस्ट 2.03 मीटर का जंप करके ब्रॉन्ज मेडल जीता. First Updated : Saturday, 07 September 2024