IND vs SA: भारत ने पहली पारी में बनाए 245 रन, केएल राहुल ने लगाया ऐतिहासिक शतक, रबाडा ने झटके 5 विकेट

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की पहली पारी 245 रनों पर सिमट कर रह गई है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

IND vs SA 1st Test Inning Reports: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की पहली पारी 245 रनों पर सिमट कर रह गई है. भारतीय टीम ने दूसरे दिन 8 विकेट के नुकसान पर 208 रनों से आगे खेलना शुरू किया. इस दौरान केएल राहुल ने अपना शतक पूरा किया.

केएल राहुल ने 137 गेंदों में 14 चौके और 4 छक्कों की मदद से 101 रन की बेहद शानदार पारी खेली. वहीं साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा सबसे सफल गेंदबाज रहे. रबाडा ने 20 ओवर में 59 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा डेब्यू मैच खेल रहे नांन्द्रे बर्गर ने 3 खिलाड़ियों को आउट किया. मार्को यान्सिन और गेराल्ड कोएट्जे को 1-1 सफलता नसीब हुई.

भारतीय पारी का हाल -

बता दें कि भारतीय टीम ने दूसरे दिन 8 विकेट के नुकसान पर 208 रनों से आगे खेलना शुरू किया. आज भारतीय टीम का पहला विकेट 238 रनों के स्कोर पर गिरा. मोहम्मद सिराज 22 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें गेराल्ड कोएट्जे ने अपना शिकार बनाया.

पहले दिन केएल राहुल 70 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. आज उन्होंने शतक का आंकड़ा पार किया. केएल राहुल शतक लगाने के बाद आउट हो गए, नांन्द्रे बर्गर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. केएल राहुल के अलावा अन्य कोई भी भारतीय बल्लेबाज पचास रनों का आंकड़ा छूने में असफल रहा. लेकिन केएल राहुल ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर भारतीय टीम का स्कोर 245 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही. भारतीय बल्लेबाज नियमित अंतराल पर आउट होते रहे. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल 17 रन और कप्तान रोहित शर्मा 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

शुभमन गिल को 2 रन के निजी स्कोर पर नांन्द्रे बर्गर ने अपने जाल में फंसाया. वहीं विराट कोहली ने 38 रन और श्रेयस अय्यर ने 31 रन का योगदान दिया. बहरहाल भारतीय टीम केएल राहुल की शतकीय पारी की बदौलत सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही.

Topics

calender
27 December 2023, 04:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो