IND vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 297 रनों का लक्ष्य, संजू सैमसन ने जड़ा वनडे क्रिकेट का पहला शतक

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट विकेट के नुकसान पर 296 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए हैं

IND vs SA 3rd ODI Scorecard: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज यानी गुरुवार 21 दिसंबर को खेला जा रहा है. दोनों टीमें पार्ल के बोलैंड पार्क में आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में संजू सैमसन का बल्ला जमकर गरजा है. पार्ल के मैदान में खेले जा रहे इस वनडे मुकाबले में संजू सैमसन ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली है.

सैमसन की इस शतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने में सफल रही. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट विकेट के नुकसान पर 296 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए हैं, इस तरह साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 297 रनों का लक्ष्य है.

बता दें कि इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इस तरह पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने धमाकेदार शुरुआत की, लेकिन टीम के सलामी बल्लेबाज बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे. रजत पाटीदार 16 गेंद में 22 रन बनाकर चलते बने, उन्हें नंद्रे बर्गर ने पवेलियन की राह दिखाई. वहीं साईं सुदर्शन ने 16 गेंद पर 10 रन बनाकर ब्यूरन हेंडरिक्स का शिकार बने. इस तरह महज 49 रन के स्कोर पर भारतीय टीम की सलामी जोड़ी पवेलियन का रुख कर चुकी थी.

इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने जिम्मेदारी संभाली. सैमसन और कप्तान केएल राहुल के बीच 50 रन की साझेदारी देखने को मिली. वहीं 101 के स्कोर पर केएल राहुल 21 रन बनाकर आउट हो गए, राहुल को विआन मुल्डर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. यहां से एक बार फिर सैमसन ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई. सैमसन और तिलक के बीच 135 गेंदों में 116 रन की साझेदारी देखने को मिली. 217 के स्कोर पर तिलक वर्मा भी 52 रन बनाकर आउट हुए, तिलक को केशव महाराज ने चलता किया.

बता दें कि संजू सैमसन का बल्ला अभी भी गरजता रहा और उन्होंने आतिशी अंदाज में अपना शतक पूरा किया. सैमसन 114 गेंदों में 108 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें लिजाड विलियम्स ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. सैमसन के आउट होने के ठीक बाद अक्षर पटेल भी 1 रन बनाकर चलते बने. हालांकि रिंकू सिंह अपने पुराने अंदाज में रन बनाते रहे. रिंकू 27 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुए. रिंकू के साथ ही वाशिंगटन सुंदर भी विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए 9 गेंद पर 14 रन बनाकर चलते बने. इस तरह भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए. 

साउथ अफ्रीका के लिए ब्यूरन हेंड्रिक्स सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 9 ओवर में 63 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा नंद्रे बर्गर ने 2 विकेट झटके. वहीं लिज़ाद विलियम्स, वियान मुल्डर और केशव महाराज को 1-1 कामयाबी मिली.

Topics

calender
21 December 2023, 08:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो