U-19 World Cup 2024: भारत ने जीत के साथ किया अंडर-19 विश्व कप का आगाज, बांग्लादेश को 84 रनों से हराया

U-19 World Cup 2024: भारतीय टीम ने अंडर-19 विश्व कप की शुरुआत शानदार अंदाज में की है. अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को मात दी है. बांग्लादेश को 84 रनों के अंतर से शिकस्त झेलनी पड़ी है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

U-19 World Cup 2024, IND vs BAN Match Report: भारतीय टीम ने अंडर-19 विश्व कप की शुरुआत शानदार अंदाज में की है. अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को मात दी है. बांग्लादेश को 84 रनों के अंतर से शिकस्त झेलनी पड़ी है. बांग्लादेश के सामने इस मुकाबले को जीतने के लिए 252 रनों का लक्ष्य था, लेकिन पूरी बांग्लादेशी टीम 45.5 ओवर में महज 167 रनों पर ढेर हो गई.

बांग्लादेश के लिए मोहम्मद शिहाब जेम्स ने 77 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेली. वहीं अरिफुल इस्लाम ने 71 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 41 रन बनाए, इसके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका.

भारतीय टीम के लिए सौम्य पांडे ने 9.5 ओवर में 24 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं मुशीर खान ने 2 विकेट झटके. इसके अलावा राज लिंबानी, अर्शिन कुलकर्नी और प्रियांशु मोलिया ने 1-1 सफलता मिली.

भारत ने बनाए 251 रन -

बता दें कि बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. भारतीय टीम के लिए आदर्श सिंह ने सबसे ज्यादा 96 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 76 रन की पारी खेली.

इसके अलावा भारतीय कप्तान उदय सहारन ने 94 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों की मदद से 64 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए मारूफ मृधा सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. मारूफ ने 8 ओवर में 43 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए. वहीं चौधरी मोहम्मद रिजवान और महफुजर रहमान राबी को 1-1 सफलता नसीब हुई.

भारतीय टीम की जीत से बदला प्वॉइंट्स टेबल -

बता दें कि इस जीत के बाद भारतीय टीम ने अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर कायम हो गई है. पहले नंबर पर आयरलैंड की टीम मौजूद है. हालांकि भारत और आयरलैंड के बराबर 2-2 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट की वजह से आयरलैंड टीम शीर्ष पर कायम है. अब भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 25 जनवरी को खेलेगी. वहीं भारत और अमेरिका के बीच 28 जनवरी को भिड़ंत होगी.

calender
20 January 2024, 10:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो