Asian Games 2023: भारत का लहराया तिरंगा, टेबल टेनिस में अहकिया-सुतीर्था की जोड़ी ने जीता कांस्य पदक

सुतीर्थी मुखर्जी और अहिका का मुकाबला सेमिफाइनल में उत्तर कोरिया की सुयोंग चा और सुगयोंग पाक से था. नॉर्थ कोरिया की जोड़ी ने भारतीय टीम को हरा दिया.

calender

Asian Games 2023: सुतीर्था मुखर्जी और अहिका की जोड़ी ने एशियाई खेलों में सोमवार (2 अक्टूबर) को टेबल टेनिस महिला युगल के कड़े मुकाबले में उत्तर कोरिया की जोड़ी ने 3-4 से हरा दिया. इस हार के साथ ही भारतीय जोड़ी को कांस्य पदक से संतुष्ट होना पड़ा. बता दें कि इतिहास में पहली बार टेबल टेनिस कांस्य पदक भारत ने जीता है. लेकिन सेमिफाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. 

उत्तर कोरिया ने सेमिफाइनल में हराया 

सुतीर्थी मुखर्जी और अहिका का मुकाबला सेमिफाइनल में उत्तर कोरिया की सुयोंग चा और सुगयोंग पाक से था. नॉर्थ कोरिया की जोड़ी ने भारतीय टीम को हरा दिया. बता दें कि भारतीय टीम को इन दोनों से गोल्ड की उम्मीद थी. लेकिन इंडिया की इस जोड़ी ने भले गोल्ड न जीता हो लेकिन ब्रॉंज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. भारत को पहली बार एशियन गेम्स में विमेंस टेबल टेनिस के डबल्स में मेडल मिला है. 

पुरुष टीम ने 2018 में जीता ब्रॉन्ज मेडल 

भारत को एशियन गेम में पहले भी मेडल मिले हैं, 2018 के गेम्स में भारत की पुरुष टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. लेकिन महिलाओं ने अभी तक इसमें कोई मेडल जीता था, लेकिन इस बार युगल जोड़ी ने इस रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसके बाद भी भारत को इस खेल में गोल्ड जीतने के लिए इंतजार करना पड़ेगा. फिलहाल, भारत ने अभी तक एशियन गेम्स 2023 में अब तक कुल 56 मेडल जीते हैं. इसमें 13 गोल्ड, 21 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज शामिल हैं.  First Updated : Monday, 02 October 2023