India vs Australia 3rd Test: बुमराह और आकाशदीप ने गाबा में दिखाया जज्बा, टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचाया

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत की डगमगाती पारी को केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने संभाला. हालांकि, टीम इंडिया के 213 रन पर 9 विकेट गिर चुके थे. फिर बुमराह और आकाशदीप ने शानदार खेल दिखाया और टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचा लिया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

गाबा टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है. जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप 10वें विकेट के लिए 39 रन जोड़ चुके हैं. इन दोनों ने गजब का जज्बा दिखाते हुए फॉलोऑन टाल दिया है. जब भारत का 9वां विकेट गिरा था तो टीम इंडिया को फॉलोऑन बचाने के लिए 33 रनों की दरकार थी. स्टम्प के समय भारतीय टीम का स्कोर 252/9 है. 

आकाश दीप (27) और जसप्रीत बुमराह (10) क्रीज पर डटे हैं. दोनों के बीच 39 रनों की पार्टनरश‍िप हो चुकी है.भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 246 रन बनाने की जरूरत थी. ज‍िसे आकाश दीप ने चौका जड़कर बचा ल‍िया. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे. अब गाबा टेस्ट के पांचवें द‍िन का खेल 18 द‍िसंबर को शुरू होगा, जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम को बल्लेबाजी करने के ल‍िए उतरना ही होगा.

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन गाबा के मैदान पर इससे पहले सात टेस्ट खेले गए थे. इस दौरान भारतीय टीम को 5 मुकाबलों में हार मिली और एक मुकाबला ड्रॉ भी रहा. गाबा में भारतीय टीम को इकलौती टेस्ट जीत जनवरी 2021 में मिली थी. तब उसने अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराया था. 

मौजूदा सीरीज में टीम इंड‍िया ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पर्थ टेस्ट में 295 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. जबकि एडिलेड में हुए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की. इस तरह टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. इस 'महासीरीज' में कुल 5 मैच खेले जाने हैं.

टीम इंडिया की ब्रिस्बेन टेस्ट में प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (व‍िकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया की ब्रिस्बेन टेस्ट में प्लेइंग-11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.

calender
17 December 2024, 01:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो