भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा में हो रहा है. गाबा टेस्ट के पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर का खेल हो सका. इसके बाद बारिश विलेन बनकर आ गई. मैच का दूसरा और तीसरा सेशन बिना गेंद खेले ही निकल गया. उस्मान ख्वाजा ने 19 रन बना लिए हैं और उनके साथ नाथन मैकस्वीनी 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने नई गेंद से बढ़िया गेदबाजी की, लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए. मैच से पहले टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदाबाजी का फैसला किया.
अब दूसरे सेशन में एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका है. बारिश की वजह से गाबा का मैदान तालाब बन गया है. मैदान की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि आज का पूरा दिन बारिश में धुल सकता है.
तीसरे टेस्ट के पहले दिन और पहले सेशन में ही बारिश ने दखल दे दिया था. इस बार मुकाबला करीब 10 मिनट बाद ही शुरू हो गया था, लेकिन जब दूसरी बार बारिश आई तो उसने रुकने का नाम ही नहीं लिया. ब्रिसबेन में हुई भारी बारिश के बीच गाबा मैदान पानी से सराबोर हो गया था. मैदान गीला होने के कारण दूसरा सेशन रद्द कर दिया गया और जब हालात नहीं सुधरे तो भारतीय समयानुसार करीब 12 बजे पहले दिन का खेल रद्द घोषित कर दिया गया.
आखिरी चार दिनों के खेल में फेंके जाएंगे 98 ओवर्स
गाबा टेस्ट मैच में पहले से ही बारिश होने के आसार की संभावना जताई जा रही थी, जिसमें पहले दिन के खेल में इसका असर भी देखने को मिला. पहले सेशन में दो बार खेल को बारिश की वजह से अंपायर्स को रोकना पड़ा था, जिसमें पहली बार में तो खेल कुछ समय के बाद फिर से शुरू हो गया था, लेकिन दूसरी बार शुरू हुई बारिश की वजह से पहले दिन का खेल तय समय से पहले ही खत्म कर दिया गया. अब गाबा टेस्ट मैच के आखिरी चार दिनों के खेल में कुल 98 ओवर्स फेंके जाएंगे, जिसमें मुकाबला तय समय से आधे घंटे पहले शुरू होगा. बीसीसीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अगले चार दिन खेल भारतीय समयानुसार सुबह 5:20 पर शुरू हो जाएगा, जो पहले 5:50 पर शुरू होना था.
भारत ने सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में अपने नाम किया था. उसने मेजबान टीम को 295 रन से हराकर चौंका दिया था. दरअसल, टीम इंडिया घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 के अंतर से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी. उससे इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद किसी ने नहीं की थी. भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद एडिलेड में दूसरा मुकाबला पिंक बॉल से खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की और मैच को 10 विकेट से जीत लिया. उसने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है.
भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में अकाश दीप और रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है. अश्विन और हर्षित राणा को टीम से बाहर बैठाया गया है. भारत की Playing 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप.
First Updated : Saturday, 14 December 2024