India vs Australia 3rd Test: ट्रेविस हेड ने लगाया लगातार दूसरा शतक, भारत के लिए बने मुसीबत

पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच गाबा में खेला जा रहा है. ट्रेविस हेड ने लगातार दूसरा शतक लगा दिया है. स्टीव स्मिथ भी अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं. अब तक दो मैचों में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया 1-1 मुकाबला जीत चुकी हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जा रहा है. पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ 13.2 ओवर का खेल हुआ था. गाबा टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 69 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 231 रन बना लिए हैं. ट्रेविस हेड 101 और स्टीव स्मिथ 64 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. 

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने मैच के दूसरे दिन पारी की शुरुआत में उस्मान ख्वाजा का विकेट गंवाया. ख्वाजा को बुमराह ने पंत के हाथ कैच आउट कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई. इसके कुछ देर बाद नाथन मैकस्वीनी भी  बुमराह की गेंद पर चलते बने. कंगारू टीम के 75 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद लंच ब्रेक तक कोई विकेट नहीं गिरा. 

ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ लगातार पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. टीम इंडिया के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को दो विकेट मिले हैं, जबकि एक विकेट ऑलराउंजर नीतीश कुमार रेड्डी के खाते में गया है. 

भारत ने जीता टॉस

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. गाबा में पहले दिन के खेल में सिर्फ 13.2 ओवर ही फेंके जा सके. पहले सेशन में बारिश ने आफत बनकर आ गई. दूसरा और तीसरा सेशन भी बारिश में खराब हो गया. 

टीम इंडिया में बदलाव

तीसरे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 में दो बड़े बदलाव किए हैं. ऑलाउंडर आर अश्विन की जगह रविंद्र जडेजा को मौका दिया गया है, जबकि तेज गेंदबाज हर्षित राणा की जगह आकाशदीप को एंट्री मिली है.

टीम इंडिया Playing 11- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप

calender
15 December 2024, 10:53 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो