India vs Australia 4th Test: मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर!

मेलबर्न टेस्ट मैच के भारत की शर्मनाक हार हुई है. ऑस्ट्रेलिया ने 155 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो गई है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) के तहत मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है. चौथे टेस्ट के अंतिम दिन टीम इंडिया का फ्लॉप शो जारी रहा. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल सस्ते में आउट हो गए. इसके बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने पारी को थोड़ा संभाला लेकिन यह काफी नहीं था. टी ब्रेक के बाद ऋषभ पंत 30 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजों में आउट होने की जैसे होड़ लग लग गई. इस बीच एक छोर यशस्वी जायसवाल ने संभाले रखा. लेकिन वो भी अंपायर के गलत फैसले का शिकार हो गए और ड्रॉ की उम्मीदें भी खत्म हो गईं.

इससे पहले भारत की दूसरी पारी में शुरूआत बेहद खराब रही. कप्तान रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए. इसके बाद केएल राहुल भी शून्य पर चलते बने. विराट कोहली भी कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए. टीम इंडिया का स्कोर 33 रनों पर तीन विकेट हो चुका था. फिर पंत बल्लेबाजी करने आए और जायसवाल के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी बनाई. लेकिन पंत एक बार फिर खराब शॉट खेलकर ट्रेविस हेड का शिकार बने. 

टी ब्रेक के बाद बेक टू बैक तीन विकेट गिरे

पंत टी ब्रेक के बाद ज्यादा देर तक नहीं टिके और 30 रन बनाकर पार्ट टाइम गेंदबाज ट्रेविस हेड की गेंद पर मिचेल मार्श को कैच थमा बैठे. जायसवाल 76 रन बनाकर खेल रहे हैं. रविंद्र जडेजा जडेजा आए और चले गए. इसके बाद नीतीश रेड्डी भी चलते बने. वॉशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी करने आए हैं. टी ब्रेक के बाद टीम इंडिया के बेक-टू-बेक तीन झटके लगे हैं. अब भारत पर हार का खतरा मंडराने लगा है. 

इससे पहले पांचवे दिन जसप्रीत बुमराह ने नाथन लायन को आउट कर टीम इंडिया को आखिरी सफलता दिलाई. बता दें कि नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड के बीच 10वें विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हुई. यह जोड़ी टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द  बन गई. 

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 234 रनों पर सिमटी

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 234 रनों पर सिमटी. भारत की ओर से दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए. इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए. भारत की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी ने 114 रनों का योगदान दिया. बता इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेल‍िया की टीम 474 रनों पर स‍िमट गई थी. यानी पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 105 रनों की लीड मिली. 

भारत की दूसरी पारी
टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत धीमी रही. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने नई गेंद पर बड़े शॉट्स मारने के प्रयास नहीं किए. नतीजतन 16 ओवर्स में भारत ने सिर्फ 25 रन बनाए थे. ऐसा लग रहा था कि रोहित बड़ी पारी खेलने तभी वो अपना धैर्य खो बैठे. रोहित (9) को पैट कमिंस ने गली में मिचेल मार्श के हाथों कैच आउट कराया. चार गेंद बाद कमिंस ने केएल राहुल को भी फर्स्ट स्लिप पर उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया. राहुल अपना खाता भी नहीं खोल सके. फिर विराट कोहली भी 5 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर ख्वाजा को कैच थमा बैठे. कोहली की पुरानी कमजोरी इस पारी में भी पीछा नहीं छोड़ी और वह ऑफ-स्टम्प से बाहर जाती बॉल पर आउट हुए.

 

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी: बुमराह का 'पंजा'
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही. उसने 20 रनों के स्कोर पर ही डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास का विकेट गंवा दिया. कोंस्टास (8 रन) को जसप्रीत बुमराह ने एक बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड किया. फिर सिराज ने उस्मान ख्वाजा (21 रन) का स्टम्प उड़ा दिया. इसके बाद भारत को जब एक समय व‍िकेट की तलाश थी तो स‍िराज ने स्टीव स्म‍िथ (13) को न‍िपटा दिया. इसके बाद बुमराह का मैज‍िक शुरू हुआ, उन्होंने 34वें ओवर में पहले ट्रेव‍िस हेड (1) और फ‍िर उसी ओवर की आख‍िरी गेंद पर म‍िचेल मार्श (00) को आउट कर दिया. बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में ट्रेविस हेड को आउट करने के साथ टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए.

फिर बुमराह ने अपने अगले ओवर में एलेक्स कैरी (2) को बोल्ड क‍िया. स्म‍िथ जहां 80 के स्कोर पर आउट हुए, वहीं एलेक्स कैरी के आउट होने तक ऑस्ट्रेल‍िया ने महज 11 रन बनाए और 4 व‍िकेट गंवा द‍िए. यहां से मार्नस लाबुशेन और कप्तान पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला. दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 57 रनों की पार्टनरशिप हुई. सिराज ने मार्नस लाबुशेन को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. लाबुशेन ने तीन चौके की मदद से 139 गेंदों पर 70 रन बनाए. कुछ देर बाद भारत को आठवीं सफलता मिल गई, जब मिचेल स्टार्क (5) विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों रनआउट हो गए.

पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी सिमटने में ज्यादा देर नहीं लगी. जसप्रीत बुमराह ने नाथन लायन को बोल्ड कर भारत को 10वीं सफलता दिलाई. लायन और स्कॉट बोलैंड के बीच 20 ओवर्स में 61 रनों की साझेदारी हुई. लायन ने 55 गेंदों पर 41 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल रहे. जबकि बोलैंड 74 बॉल पर 15 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट और मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट लिए. रवींद्र जडेजा को भी एक विकेट मिला.

calender
30 December 2024, 08:12 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो