India vs Australia 4th Test: टीम इंडिया को दूसरा झटका, कप्तान कमिंस ने केएल राहुल को किया बोल्ड

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच 26 द‍िसंबर से मेलबर्न में बॉक्स‍िंग डे टेस्ट शुरू हुआ. आज मैच का दूसरा द‍िन है. ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम की पहली पारी 474 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत के दो विकेट गिर चुके हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के तहत भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज खेली जा रही है. मेलबर्न में चौथे टेस्ट का खेल चल रहा है. आज मैच का दूसरा दिन है. अब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही है.  अभी यशस्वी जायसवाल-व‍िराट कोहली क्रीज पर हैं. भारत का स्कोर 70 रन के करीब है. रोह‍ित शर्मा, केएल राहुल आउट हो चुके हैं. 

मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेल‍िया की टीम 474 रनों पर स‍िमट गई. स्टीव स्म‍िथ ने 140 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट ल‍िए. 

ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम की पहली पारी 

ऑस्ट्रिलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 474 रनों का टारगेट दिया है. कंगारू टीम की सबसे खास बात यह रही कि उनकी पहली पार्टी के टॉप ऑर्डर के सभी 4 बल्लेबाजों ने 50 प्लस स्कोर किया है. वहीं, स्टीव स्मिथ ने सीरीज का दूसरा शतक जड़ा है. स्मिथ ने 140 रनों की बहुमूल्य पारी खेली. भारतीय टीम की ओर से बुमराह के 4 व‍िकेट के अलावा रवींद्र जडेजा ने 3 व‍िकेट झटके. आकाश दीप को 2, वॉश‍िंगटन सुंदर को 1 सफलता म‍िली. मोहम्मद सिराज व‍िकेटहीन रहे.  

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही. 19 साल के डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए. पारी के सातवें ओवर में कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ दो चौके के अलावा स्विच हिट के जरिए एक छक्का लगाया.

 

फिर कोंस्टास ने 11वें ओवर में बुमराह की गेंदों पर कुल 18 रन बटोरे. कोंस्टास ने तूफानी बैटिंग जारी रखी और सिर्फ 52 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली. हालांकि इसके बाद कोंस्टास 60 रन पर जडेजा की फ‍िरकी में फंसकर आउट हो गए. हालांकि इसके बाद उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने संभलकर खेले और दोनों ने 65 रन की पार्टनरश‍िप की. इसी बीच बुमराह एक बार फ‍िर भारत के ल‍िए ट्रम्प कार्ड साबित हुए और उन्होंने उस्मान ख्वाजा को आउट क‍िया. इसके बाद भारतीय टीम को फ‍िर से तीसरा व‍िकेट लेने के ल‍िए लंबा इंतजार करना पड़ा, लेकिन इस मैच में खेल रहे वॉश‍िंंगटन सुंदर ने मार्नस लाबुशेन को अपनी फ‍िरकी में फंसाकर न‍िपटाया.

ट्रेविस हेड बने बुमराह का शिकार 

237 के स्कोर पर जहां लाबुशेन 72 रन बनाकर आउट हुए. वहीं ट्रेविस हेड 0 पर बुमराह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. हेड जब आउट हुए तो ऑस्ट्रेल‍िया का स्कोर 240/4 हो गया. बुमराह ने कुछ देर बाद ही म‍िचेल मार्श को भी सस्ते में न‍िपटा द‍िया. 

जब एक बारगी को लगा ऑस्ट्रेल‍िया की टीम मजबूत हो रही है, तभी आकाश दीप ने नई बॉल से एलेक्स कैरी को 31 रन पर पंत के हाथों कैच आउट करवा द‍िया. इसके बाद कप्तान पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को कोई और नुकसान नहीं होने दिया. मैच में टॉस ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम ने पहले द‍िन 311/6 (86 ओवर्स) का स्कोर बनाया.

स्मिथ के नामर रहा दूसरा दिन

दूसरे दिन के खेल का पहला सेशन स्टीव स्मिथ के नाम रहा है. स्मिथ ने 9 चौके और दो छक्के की मदद से 167 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया. स्मिथ का ये लगातार दूसरा शतक रह. स्मिथ ने टेस्ट करियर का यह 34वां और भारत के खिलाफ 11वां टेस्ट शतक बनाया. स्मिथ अब भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले प्लेयर बन गए हैं. स्मिथ और पैट कमिंस के बीच सातवें विकेट के लिए 112 रनों की पार्टनरशिप हुई. कमिंस 49 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर नीतीश रेड्डी के हाथों लपके गए. आठवें व‍िकेट के रूप में म‍िचेल स्टार्क (15) जडेजा का श‍िकार बने. इसके तुरंत बाद स्टीव स्म‍िथ (150) भी दुर्भग्यशाली तरीके से क्लीन बोल्ड हो गए. ऑस्ट्रेल‍िया की पारी में सबसे अंत में आउट होने वाले बल्लेबाज नाथन लायन रहे. 

calender
27 December 2024, 10:50 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो