Ind vs Aus सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में फिर फ्लॉप हुआ टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर, यशस्वी, गिल, विराट और राहुल सब आउट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेला जा रहा है. इस मुकाबले की पहली पारी में टीम इंडिया ने 185 बनाए थे. हालांकि, खेल के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों की ओर से पलटवार देखने को मिल रहा है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (BGT 2024-25) का पांचवां और आखिरी  टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच का आज दूसरा दिन है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 185 रन बनाए हैं, इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 181 रनों सिमट गई. इसके बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने सधी हुई शुरूआत दी. लेकिन दोनों बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सके. भारत को दूसरी पारी में पहला झटका बोलैंड ने दिया. उन्होंने केएल राहुल को बोल्ड मारा. इसके बाद बोलैंड ने अपने अगले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल को भी आउट कर दिया.

एक के बाद एक लगे दोहरे झटके से टीम अभी उबर भी नहीं पाई थी कि विराट कोहली और शुभमन गिल भी आउट होकर पवेलियन चले गए. क्रीज पर ऋषभ पंत और रविंद्र जड़ेजा बल्लेबाजी कर रहे हैं. पंत ने ताबड़तोड़ शुरूआत की है और करीब 200 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं. पंत अर्धशतक बनाने के करीब हैं. भारत की कुल बढ़त अब तक 114 रन हो गई है. उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. 

वहीं, टीम इंडिया के तेज गेंदबाजा मोहम्मद सिराज और प्रसद्धि कृष्णा ने तीन-तीन विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह और नीतीश कुमार रेड्डी ने 2-2 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया का पहले दिन 9 रन पर 1 विकेट था. बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट किया. दूसरे दिन खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका टीम इंडिया के कप्तान ने दिया. बुमराह ने लाबुशाने को विकेट के पीछे कैच कराया. इसके बाद सिराज ने एक ही ओवर में सैम कोंस्टस और ट्रेविस हेड को पवेलियन भेजा. रही सही कसर प्रसद्धि कृष्णा ने पूरी कर दी. प्रसद्धि कृष्णा ने सेट हो चुके दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच कराया. इसके बाद कंगारू बल्लेबाजों में आए-गए की होड़ लग गई. हालांकि, ब्यू वेबस्टर ने अर्धशतक लगाया और बड़ी बढ़त की ओर बढ़ रही टीम इंडिया के अरमानों पर पानी फेर दिया. 

ऑस्ट्रेल‍िया की पहली पारी

भारत की पहली पारी के जवाब में ऑस्ट्रेल‍िया की शुरुआत भी बेहद खराब रही और भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने सबसे पहली सफलता द‍िलाई. बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को 2 रनों पर आउट करने के बाद जबरदस्त तरीके से जश्न मनाया. वो सैम कोंस्टास के पास जश्न मनाते हुए चले गए. दरअसल ख्वाजा को आउट करने से एक गेंद पहले ही कोंस्टांस की बुमराह से बहस हो गई थी.  पहले दिन स्टम्प तक ऑस्ट्रेल‍िया ने एक विकेट के नुकसान पर 9 रन बनाए थे.

दूसरे दिन भारतीय टीम को जल्द ही सफलता मिल गई, जब जसप्रीत बुमराह ने मार्नस लाबुशेन (2) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा दिया. मैदानी अंपायर ने लाबुशेन को आउट नहीं दिया था, ऐसे में बुमराह ने रिव्यू लिया क्योंकि गेंद साफतौर पर मार्नस के बल्ले से लगी थी. फिर मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दो तगड़े झटके दिए. सिराज ने पहले सैम कोंस्टास (23) को गली रीजन में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया. फिर खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड (4) को भी निपटा दिया. हेड दूसरी स्लिप पर केएल राहुल को कैच थमा बैठे.

इसके बाद स्टीव स्म‍िथ और डेब्यूमैन ब्यू वेबस्टर ने पारी को आगे बढ़ाया और 57 रनों की पार्टनरश‍िप की, लेक‍िन 4 जनवरी को लंच से ठीक पहले स्टीव स्म‍िथ (33) चलते बने. उन्हें प्रस‍िद्ध कृष्णा ने स्लिप पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवाया. प्रसिद्धि कृष्णा ने एलेक्स केरी को बोल्ड मारा. इसके बाद कप्तान पेट कमिंस, मिचेल स्टार्क को नीतीश कुमार रेड्डी ने चलता किया. ब्यू वेबस्टर को प्रसद्धि कृष्णा ने स्लिप में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराकर टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई. मोहम्मद सिराज ने आखिरी विकेट स्कॉट बोलैंड की ली. सिराज ने बोलैंड को क्लीन बोल्ड किया. 

 

टीम इंडिया की पहली पारी

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. भारतीय टीम को पहला झटका केएल राहुल (4) के रूप में लगा, जो मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्क्वायर लेग पर सैम कोंस्टास को कैच थमा बैठे. फिर दूसरे ओपनर यशस्वी जायसवाल (10) भी स्कॉट बोलैंड की गेंद को तीसरी स्लिप में खेल गए. इसके बाद शुभमन ग‍िल (20) विकेट पर कोहली के साथ डटकर खेले, लेकिन वो लंच से पहले नाथन लायन की गेंद को आगे बढ़कर खेलने के चक्कर में स्ल‍िप पर स्टीव स्म‍िथ को कैच थमा बैठे. इस शॉट की लंच से ठीक पहले ब‍िल्कुल भी जरूरत नहीं थी. 

लंच के बाद व‍िराट कोहली भी एक बार फ‍िर से पुराने ढर्रे पर ऑफ स्टम्प की गेंद को जबर‍िया खेलने के चक्कर में आउट हुए. कोहली (17) रन बनाकर  ब्यू वेबस्टर के हाथों स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हो गए. कोहली इस सीरीज में कई बार ऑफ साइड की गेंद को जबर‍िया खेलने के चक्कर में पहले भी आउट हुए हैं. 

इसके बाद पंत और जडेजा ने पारी संभाली, पंत (40) अच्छे टच में लग रहे थे, लेकिन वह भी गैरजरूरी शॉट खेलते हुए बोलैंड की गेंद पर कम‍िंस को कैच थमा बैठे. इससे अगली ही गेंद पर नीतीश रेड्डी (0) भी आउट हो गए. जडेजा (26) कुछ संभलकर खेल रहे थे, पर वो तब आउट हुए जब टीम इंड‍िया का स्कोर 134 था. न‍िचले क्रम पर आए वॉश‍िंंगटन सुंदर (14), प्रस‍िद्ध कृष्णा (03) कुछ खास नहीं कर सके. वहीं जसप्रीत बुमराह (22) ने अंत में आकर कुछ अच्छे शॉट जरूर खेले.

टीम इंडिया का आखिरी विकेट कप्तान बुमराह (22) के रूप में गिरा, जो पैट कमिंस की गेंद पर पुल शॉट मारने की कोशिश में मिडविकेट पर मिचेल स्टार्क के हाथों लपके गए. ऑस्ट्रेल‍िया की ओर से सबसे ज्यादा 4 व‍िकेट स्कॉट बोलैंड ने ल‍िए. म‍िचेल स्टार्क को 3, पैट कम‍िंंस को 2 और नाथन लायन को एक सफलता मिली.

भारत की Playing 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) और मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया की Playing 11: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल  स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.

calender
04 January 2025, 08:11 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो