भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट में टीम इंडिया 200 रनों से अंदर सिमट गई है. भारतीय टीम ने पहली पारी में 185 रन बनाए हैं. अब गेंदबाजों पर जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलियाई टीम को आउट करने का दवाब होगा. ऋषभ पंत सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 40 रन बनाए हैं. हालांकि, पंत ने एक बार फिर वही गलती दोहराई जो पिछले मैच में कर चुके थे. पंत जल्दबाजी के चक्कर में एक खराब शॉट खेलकर आउट हुए. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट स्कॉट बोलैंड ने लिए. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह इस मैच में कप्तानी कर रहे हैं.
बता दें कि 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 2-1 से आगे चल रहा है. पर्थ में भारत ने जीत से आगाज किया था लेकिन अगले 3 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया को 2 बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान गाबा टेस्ट ड्रॉ हो गया. अब टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखने और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में बने रहने के लिए सिडनी टेस्ट हर हाल में जीतना होगा.
भारत की पहली पारी 185 रनों पर ढेर
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. भारतीय टीम को पहला झटका केएल राहुल (4) के रूप में लगा, जो मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्क्वायर लेग पर सैम कोंस्टास को कैच थमा बैठे. फिर दूसरे ओपनर यशस्वी जायसवाल (10) भी स्कॉट बोलैंड की गेंद को तीसरी स्लिप में खेल गए. इसके बाद शुभमन गिल (20) विकेट पर कोहली के साथ डटकर खेले, लेकिन वो लंच से पहले नाथन लायन की गेंद को आगे बढ़कर खेलने के चक्कर में स्लिप पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे. इस शॉट की लंच से ठीक पहले बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी.
ऑफ स्टंप की गेंद पर आउट हुए विराट
लंच के बाद विराट कोहली भी एक बार फिर से पुराने ढर्रे पर ऑफ स्टम्प की गेंद को जबरिया खेलने के चक्कर में आउट हुए. कोहली (17) रन बनाकर ब्यू वेबस्टर के हाथों स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हो गए. कोहली इस सीरीज में कई बार ऑफ साइड की गेंद को जबरिया खेलने के चक्कर में पहले भी आउट हुए हैं.
इसके बाद पंत और जडेजा ने पारी संभाली, पंत (40) अच्छे टच में लग रहे थे, लेकिन वह भी गैरजरूरी शॉट खेलते हुए बोलैंड की गेंद पर कमिंस को कैच थमा बैठे. इससे अगली ही गेंद पर नीतीश रेड्डी (0) भी आउट हो गए. जडेजा (26) कुछ संभलकर खेल रहे थे, पर वो तब आउट हुए जब टीम इंडिया का स्कोर 134 था. निचले क्रम पर आए वॉशिंंगटन सुंदर (14), प्रसिद्ध कृष्णा (03) कुछ खास नहीं कर सके. वहीं जसप्रीत बुमराह (22) ने अंत में आकर कुछ अच्छे शॉट जरूर खेले. टीम इंडिया का आखिरी विकेट कप्तान बुमराह (22) के रूप में गिरा, जो पैट कमिंस की गेंद पर पुल शॉट मारने की कोशिश में मिडविकेट पर मिचेल स्टार्क के हाथों लपके गए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट स्कॉट बोलैंड ने लिए. मिचेल स्टार्क को 3, पैट कमिंंस को 2 और नाथन लायन को एक सफलता मिली.
भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड. First Updated : Friday, 03 January 2025