India vs Bangladesh 1st Test: अश्विन-जडेजा के दम पर भारत की पहली पारी 376 रन पर खत्म, इस गेंदबाज ने खोला पंजा

IND vs BAN 1st Test: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच चेन्नई में जारी पहला टेस्ट का आज दूसरा दिन है. भारत ने पहली पारी में 376 रन किए हैं. आर अश्विन शतक जमाने में सफल रहे, जबकि बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 5 विकेट लिए.

Shyamdatt Chaturvedi
Shyamdatt Chaturvedi

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में चल रहा है. भारतीय टीम पहली पारी में 376 रन पर ऑलआउट हो गई है. दूसरे दिन यानी शुक्रवार को टीम इंडिया ने 339/6 के स्कोर से खेलना शुरू किया और 37 रन बनाने में आखिरी के 4 विकेट खो दिए. दूसरे दिन बांग्लादेश के लिए 3 विकेट तस्कीन अहमद ने झटके.

ये स्टार फ्लॉप रहे

टीम इंडिया के लिए पहले दिन कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल जैसे स्टार फ्लॉप रहे थे, लेकिन यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने कमाल की पारियां खेलीं और टीम को 376 रनों तक ले गए.  

पहले दिन शतक बना चुके रविचंद्रन अश्विन की पारी 113 रनों पर खत्म हुई, जबकि जडेजा 86 रन पर आउट हुए. वे दूसरे दिन कोई रन नहीं नहीं बना सके. बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने पंजा खोलते हुए 5 विकेट लिए.



अश्विन-जडेजा ने टीम को संभाला

दरअसल, टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी भारत ने 34 रनों पर 3 विकेट खो दिए थे. रोहित-विराट 6-6 रन बनाए थे, जबकि गिल का खाता नहीं खुला था. टीम ने एक समय 144 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे, फिर अश्विन और जडेजा ने मामला संभाला और 195 रन की पार्टनरशिप कर कमाल कर दिया. अश्विन ने होम ग्राउंड पर दूसरी जबकि करियर की छठवीं सेंचुरी जमाई. दोनों की बीच साझेदारी के दम पर भारत 376 रन बनाने में सफल रही.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज.

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद.

calender
20 September 2024, 11:18 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!