भारत ने पाकिस्तान पर 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की, दिग्गजों से लेकर महिला टीम का कहर

IND W vs PAK W: 19 जुलाई शुक्रवार को महिला एशिया कप 2024 के टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दांबुला के मैदान में खेला गया है. पाकिस्तान ने इस महा मुकाबले में ट्रांस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 108 रन पर आउट हो गई, जिसमें अनुभवी स्पिनर दीप्ति शर्मा (3/20) सबसे सफल गेंदबाज रहीं.

calender

IND W vs PAK W: 19 जुलाई शुक्रवार को महिला एशिया कप 2024 के टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दांबुला के मैदान में खेला गया है. पाकिस्तान ने इस महा मुकाबले में ट्रांस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 108 रन पर आउट हो गई, जिसमें अनुभवी स्पिनर दीप्ति शर्मा (3/20) सबसे सफल गेंदबाज रहीं.

भारत ने 7 विकेट से जीता मैच

इस मैच में भारतीय महिला खिलाड़ी ने बड़ी आसानी के साथ अपने नाम कर लिया है. भारत की जीत में गेंदबाजों को रोल काफी अहम रहा. भारत में यह मुकाबला 7 विकेट से जीता है. टीम इंडिया ने एशिया कप की शुरूआत में काफी अच्छी लय में दिखाई दे रही है. भारत को इस मुकाबले में जीत के लिए पाकिस्तान को 109 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे भारतीय टीम में आसानी से तीन विकेट खोकर जीत लिया है.

भारत के पास 7 PAK के एक भी नहीं एशिया कप टॉफी

भारत ने अब तक सात बार एशिया कप की ट्रॉफी जीती है. वहीं पाकिस्तान ने एक भी खिताब नहीं हासिल किया है. अब तक दोनों टीमों के बीच 14 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को 11 में जीत नसीब हुई. वहीं, एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान के विरुद्ध छह में से पांच मैच अपने नाम किए हैं.

कैसा रहा मैच का प्रदर्शन

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मुकाबले के बारे में बात करें तो इस मैच में पाकिस्तान की कप्तान ने ट्रॉस जीतकर बल्लेजारी करने का फैसला लिया था.उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 108 रन बनाए और उनकी टीम ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान के लिए यह मैच काफी मुश्किलों से भरा रहा. भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को इस मैच काफी परेशान किया. पाकिस्तान की ओर से आमीन ने 25 रन, तूबा हसन ने 22 रन और फातिमा सना ने 22 रनों की पारी खेली. इन तीनों के अलावा कोई भी अन्य बैटर टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सकी.


 

First Updated : Friday, 19 July 2024