India vs South Africa T20: भारत ने साउथ अफ्रीका तीसरे टी 20 मुकाबले में 106 रनों से करारी मात दी है. टीम इंडिया से मिले 202 रन के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम मात्र 95 रनों में सिमट गई.
टीम इंडिया के लिए कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने 56 गेंद में 100 रनों की दमदार पारी खेली. इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 14 ओवरों के अंदर सिर्फ 95 रनों पर ढेर हो गई. 14वें ओवर में कुलदीप यादव ने 3 विकेट लेकर पारी को समाप्त कर दिया और टीम को 106 रनों से जीत दर्ज कराई. इसके बाद कुलदीप यादव ने अपने बर्थडे पर 5 विकेट अपने नाम किया है.
भारत की कप्तानी संभाल रहे सूर्यकुमार यादव ने गुरुवार को टी20 शतक में अपना चौथा शतक जड़ दिया है. शतक बनाकर भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के प्रारूप में सर्वाधिक शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. सूर्यकुमार ने जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के तीसरे और अंतिम टी20I के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. First Updated : Friday, 15 December 2023