IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज, पांड्या करेंगे कमाल
IND vs WI: टेस्ट और वनडे के बाद अब भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला आज (3 अगस्त) को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा.
हाइलाइट
- हार्दिक पांड्या की नेतृत्व में खेलेगी टीम इंडिया
- इस सीरीज में नहीं खेलेंगे रोहित और कोहली
- भारतीय टीम का यह 200वां टी20 मुकाबला
INDIA vs WEST INDIES: टेस्ट और वनडे के बाद अब भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला आज (3 अगस्त) को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा.
इससे पहले भारतीय टीम ने 2 टेस्ट की सीरीज में वेस्टइंडीज को 1-0 से हराया है. उसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से करारी शिकस्त देकर सीरीज अपने नाम किया. अब हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में भारतीय टीम मेजबान वेस्टइंडीज को टी20 में रौंदने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. खास बात यह है कि भारत के लिए यह 200वां टी20 मैच होगा. भारत से ज्यादा टी20 मुकाबले खेलने का रिकॅार्ड पाकिस्तान के पास है जिन्होंने कुल 223 टी20 मुकाबले खेले हैं.
प्लेइंग-11 में किसको मिलेगी जगह?
टी20 सीरीज से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया है. जबकि 15 सदस्यीय टीम में चार खिलाड़ी है ऐसे हैं, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे. यह स्टार प्लेयर शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार हैं. यशस्वी को मौका मिलता है, तो वो टी20 में डेब्यू करेंगे, जबकि तिलक वर्मा ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में ही डेब्यू नहीं किया है.
T20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी
टेस्ट और वनडे के साथ टी20 फॉर्मेट में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 8 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गई. जिसमें भारतीय टीम ने 6 सीरीज जीतीं, जबकि 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा. भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज ने 2016 और 2017 में लगातार 2 सीरीज जीती थीं. उसके बाद से भारतीय टीम ने लगातार वेस्टइंडीज को 5 टी20 सीरीज में हराया है. इस बार भी भारतीय टीम जीतती है, तो वेस्टइंडीज के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भारत की यह लगातार छठी जीत होगी.