India vs West Indies Ishan Kishan: 12 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। इसके लिए भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने तैयारी भी शुरू कर दी है। इस सूची में ईशान किशन शामिल हैं। किशन ने अभ्यास के दौरान नेट्स में जमकर पसीना बहाया, सोशल मीडिया उन्होंने अभ्यास का वीडियो पर शेयर किया है।
ईशान किशन को अभी तक टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन अब ईशान किशन वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। बता दें कि ईशान ने मैदान पर घंटों तक जमकर पसीना बहाया। ईशान किशन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे कई तरह के शॉट खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
ईशान किशन के इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक करीब 2 लाख 14,000 लोगों ने लाइक किया है। इस वीडियो पर ईशान के कई फैंस ने कमेंट भी किए हैं। ईशान किशन ने नेट्स में डिफेंस टेक्निक के साथ-साथ एग्रेसिव बल्लेबाजी का भी अभ्यास किया। गौरतलब हो कि ईशान किशन टेस्ट के साथ-साथ वनडे टीम का भी हिस्सा हैं। वहीं अगर ईशान किशन के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो वह काफी प्रभावी रहा है।
ईशान भारत के लिए 14 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं, इस दौरान उनके बल्ले एक शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। ईशान ने वनडे क्रिकेट में एक दोहरा शतक भी जमाया है, वनडे ईशान का में सर्वोच्च स्कोर 210 रन रहा है। ईशान किशन 27 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कुल 653 रन बना चुके हैं, जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं।
ईशान किशन 48 फर्स्ट क्लास मैचों (प्रथम श्रेणी मुकाबले) में कुल 2985 रन बनाए हैं, जिसमें ईशान के बल्ले से 6 शतक और 16 अर्धशतक निकले हैं। आपको बता दें कि 12 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा, इसके बाद 20 जुलाई से टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। वहीं वनडे सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी। First Updated : Wednesday, 28 June 2023