IND vs WI: निर्णायक मुकाबले में आज आमने-सामने होगी भारत-वेस्टइंडीज़ की टीम, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव?

IND vs WI 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीसरा वनडे मुकाबला आज मंगलवार को ब्रायन लारा स्टेडियम तरौबा त्रिनिदाद में खेला जाएगा. आज का मुकाबला सीरीज़ का तीसरा और फाइनल मैच होगा.

Tahir Kamran
Edited By: Tahir Kamran

हाइलाइट

  • भारत-वेस्टइंडीज के बीच आज खेला जाएगा तीसरा वनडे
  • दो मैचों में दोनों टीमें 1-1 मुकाबले जीत कर बराबरी पर है
  • हेड टू हेड में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी

IND vs WI 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीसरा वनडे मुकाबला आज (1 अगस्त) मंगलवार को ब्रायन लारा स्टेडियम तरौबा त्रिनिदाद में खेला जाएगा. आज का मुकाबला दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का तीसरा और फाइनल मैच होगा. तीन मैचों के सीरीज में अब तक भारत और वेस्टइंडीज़ की टीमें 1-1 जीत के साथ बराबरी पर हैं. आइए जानते हैं कि आप इस मैच को कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे.

इससे पहले खेले गए इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया बिना रोहित शर्मा और विराट कोहली के मैदान पर उतरी थी. इस मुकाबले में भारत की कमान हार्दिक पांड्या ने संभाली थी. मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा. वहीं अब फाइनल मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली के वापस आने की पूरी संभावना है. 

कहां खेला जाएगा आखिरी मुकाबला

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीसरा वनडे मैच ब्रायन लारा स्टेडियम, तारोबा, त्रिनिदाद में खेला जाएगा.  


कब खेला जाएगा फाइनल मैच

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीसरा वनडे मैच भारतीय समय के अनुसार 1 अगस्त, मंगलवार को शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 6:30 बजे होगा. 

टीवी पर कहां देख सकते हैं लाइव?

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीसरा वनडे मुकाबला इंडिया में टीवी पर दूरदर्शन नेटवर्क के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. 

कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीम?

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीसरे वनडे को जियो सिनेमा और फैनकोड एप के ज़रिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. 

वनडे हेड टू हेड में भारत का पलड़ा भारी

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच अब तक कुल 141 वनडे मैच खेला जा चुका है. आज दोनों के बीच 142वां वनडे मुकाबला खेला जाएगा. अब तक खेले गए 141 मैचों में टीम इंडिया 71 जीत के साथ बढ़त बनाए हुए है. वहीं वेस्टइंडीज़ ने 64 मैचों में जीत दर्ज की है. बाकी 2 मुकाबले टाई रहा, जबकि 4 मैचौं का कोई नतीजा नहीं निकल पाया था.

भारत के संभावित खिलाड़ी

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, रोहित शर्मा, विराट कोहली, जयदेव उनादकट, युजवेंद्र चहल, रुतुराज गायकवाड़. 

वेस्टइंडीज़ के संभावित खिलाड़ी

ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाजे, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कैरियाह, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स, केविन सिंक्लेयर, डोमिनिक ड्रेक्स, रोवमैन पॉवेल, ओशाने थॉमस. 
 

calender
01 August 2023, 10:37 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो