World Cup 2023: अगले मुकाबले में इंग्लैंड से होगी भारत की टक्कर, जानें टाइम-वेन्यू से लेकर सभी खास बातें

IND vs ENG: भारतीय टीम अब अपने अगले मुकाबले में इंग्लैंड के साथ टक्कर लेती नजर आएगी. यह मुकाबला रविवार 29 अक्टूबर को दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमें लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.

calender

World Cup 2023, IND vs ENG: वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम अब तक 5 मुकाबले खेल चुकी है. इन सभी मुकाबलों में टीम ने जीत दर्ज की है. विश्व कप में भारतीय टीम ही एकमात्र ऐसी टीम है, जिसे अब तक किसी भी मुकाबले में हार नहीं मिली है. भारतीय टीम फिलहाल विश्व कप की अंक तालिका में शीर्ष पर कायम है.

साथ ही इन 5 जीत के बाद भारतीय टीम विश्व कप सेमीफाइनल की दहलीज पर भी खड़ी है. अगर भारतीय टीम अपने अगले मुकाबले में जीत दर्ज कर लेती है तो वह विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी.

बता दें कि भारतीय टीम अब अपने अगले मुकाबले में इंग्लैंड के साथ टक्कर लेती नजर आएगी. यह मुकाबला रविवार 29 अक्टूबर को दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमें लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस मैदान पर अब तक विश्व कप के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं.

इन मुकाबलों में से एक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है, तो वहीं बाकी दो मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने बाजी मारी है. इकाना स्टेडियम में खेले गए तीनों ही मुकाबलों में बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. इस पिच पर स्पिनर्स और तेज गेंदबाज दोनों को मदद मिली है.

विश्व कप 2023 में इंग्लैंड का निराशाजनक प्रदर्शन -

वहीं विश्व कप 2019 की विजेता इंग्लैंड का प्रदर्शन इस विश्व कप में अब तक निराशाजनक रहा है. इंग्लिश टीम ने अब तक कुल 4 मुकाबले खेले हैं और उसमें से केवल एक मुकाबले में जीत नसीब हुई है. वहीं 3 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लिश टीम फिलहाल अंक तालिका में 9वें पायदान पर मौजूद है. अब इंग्लैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना भी बेहद मुश्किल दिखाई दे रहा है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड -

गौरतलब हो कि भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 106 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से भारतीय टीम ने 57 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, वहीं इंग्लैंड को 44 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है.

यानी हेड टू हेड मुकाबलों में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. हालांकि विश्व कप मुकाबलों में इंग्लैंड का रिकॉर्ड काफी बेहतर रहा है. विश्व कप में भारतीय टीम और इंग्लैंड 8 बार आमने-सामने हुई हैं. यहां 4 मुकाबलों में इंग्लैंड ने और 3 मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है. जबकि एक मुकाबला बिना परिणाम (टाई) रहा है. First Updated : Monday, 23 October 2023