India Womens Asia Cup 2024: भारत ने रचा इतिहास, बांग्लादेश को हराकर वीमेंस एशिया कप के फाइनल में बनाई जगह
India Womens Asia Cup 2024: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर वूमेन्स एशिया कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. इंडियन टीम को इस मुकाबले में जीत के लिए सिर्फ 81 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसे भारतीय टीम ने 11 ओवर में ही हासिल कर लिया. अब भारत का सामना फाइनल में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के विनेर से होगा.
India Womens Asia Cup 2024: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत आज (26 जुलाई) को रंगिरि दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ इंडियन टीम ने वूमेन्स एशिया कप 2024 के फाइनल में अपना झंडा गाड़ दिया है. भारत को इस मुकाबले में जीत के लिए सिर्फ 81 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसे भारतीय टीम ने 11 ओवर में ही हासिल कर लिया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब भारत का सामना फाइनल में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के विनेर से होगा. टूर्नामेंट का फाइनल 28 जुलाई को खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारत ने पहले गेंदबाजी फिर बल्लेबाजी में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया. स्मृति मंधाना ने नाबाद शतक जड़ा. वहीं रेणुका सिंह और राधा यादव ने 3-3 विकेट झटके.
बांग्लादेश ने दिया 81 रनों का लक्ष्य
बांग्लादेश के दिए 81 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सिर्फ 11 ओवरों में ही हासिल कर लिया. उसके लिए मंधाना और शैफाली वर्मा ओपनिंग करने आयीं. मंधाना ने 39 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 55 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया. जबकि शैफाली ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके लगाए.
𝐈𝐧𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐢𝐧𝐚𝐥 🙌🙌
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 26, 2024
A formidable win against Bangladesh takes #TeamIndia into the Final and makes it 4⃣ wins in 4⃣ matches 👌👌
Scorecard ▶️ https://t.co/JwoMEaSoyn#INDvBAN | #WomensAsiaCup2024 | #ACC | #SemiFinal pic.twitter.com/2E1htJVcCp
ऐसी रही बांग्लादेश की पारी
बांग्लादेश की टीम ने मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 80 रन ही बना पाई. उसके लिए कप्तान निगरा सुल्तान ने 32 रनों की पारी खेली. शोरना अख्तर ने नाबाद 19 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके लगाए. इस दौरान टीम इंडिया की ओर रेणुका और राधा ने घातक गेंदबाजी की. इन दोनों ने 3-3 विकेट लिए. दीप्तिशर्मा और पूजा वस्त्राकर को एक-एक विकेट मिला.
भारत का सिक्का बरकरार
बता दें कि वीमेंस एशिया कप में अभी तक टीम इंडिया का ही सिक्का बरकरार है. भारतीय टीम 7 बार यह खिताब अपने नाम कर चुकी है. वीमेंस टीम इंडिया ने 4 बार वनडे एशिया कप जीता है. वहीं इसके बाद तीन टी20 एशिया कप जीता है. भारत ने 2004, 2005-06, 2006 और 2008 में सफलता हासिल की थी. इसके बाद 2012, 2016 और 2022 में खिताब अपने नाम किया. अब एक बार फिर से टीम इंडिया खिताब की ओर है.