भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दी है. भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप में लगातार चौथी जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अंक तालिका में दूसरे पायदान पर अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है.
Hardik Pandya- भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते हुए समय चोटिल हो गए. जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. और फिर विराट कोहली उनकी बाकी तीन गेंदों को भेंका और तीन गेंद में 1 रन दिए.
Rohit Sharma- कैप्टन रोहित शर्मा आते ही अपने छक्के चौके से बेहतरीन पारी की शुरूआत की और 48 रन बनाकर आउट हो गए. इस फोटो में रोहित, केएल राहुल, और विराट कोहली तीनों मैच जीतने के उत्साह में है और तीनों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया.
King Kohli: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने छक्का लगाकर न सिर्फ अपना शतक पूरा किया बल्कि भारतीय टीम को जीत दिलाने में एक बड़ी भूमिका निभाई. आज विराट कोहली ने वनडे में अपना एक इतिहास रचा है. विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट का 48वां शतक लगाया. विराट कोहली को चेस मास्टर के नाम से भी जाना जाता है.
बुमराह ने भारतीय टीम को छठी सफलता दिला दी है. जडेजा ने रहीम का शानदार कैच पकड़ा. रहीम आउट हुए. बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन बनाए.