IND vs AFG: भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
IND vs AFG 1st T20I Toss And Playing XI: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरेगी.
रोहित शर्मा ने टॉस के समय कहा कि यहां पिच ज्यादा बदलती नहीं है, इसलिए हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर भी टीम का हिस्सा हैं. इसके अलावा ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी टीम में शामिल किया गया है.
#TeamIndia Captain @ImRo45 wins the toss and elects to bowl first in the 1st T20I.
— BCCI (@BCCI) January 11, 2024
A look at our Playing XI for the game.
Live - https://t.co/hhj7wGbXqt #INDvAFG @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/AUlCcYwCXP
रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा -
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा कि, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे. इसके लिए कोई खास वजह नहीं है, यहां की पिच अच्छी है और यहां ज्यादा बदलाव नहीं होता है. इस 3 मैचों से हमने बहुत कुछ हासिल करना है, विश्व कप की वजह से हमारे पास बहुत अधिक टी20 क्रिकेट नहीं है, आईपीएल है, लेकिन यह एक अंतरराष्ट्रीय खेल है और हम कुछ चीजें हासिल करने की कोशिश करेंगे. मैंने राहुल भाई (हेड कोच) से आगे क्या कॉम्बीनेशन और टीम के रूप में हमें क्या करने की ज़रूरत है, इस बारे में बात की. हम यही करने की कोशिश करेंगे, लेकिन मैच जीतना सबसे अहम चीज है."
अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ने कहा -
वहीं अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ने कहा कि, "हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन यह कोई बड़ी समस्या नहीं है. हम कोशिश करेंगे और अपनी योजनाओं पर अमल करेंगे. टी20 विश्व कप से पहले अनुभव प्राप्त करने का यह बड़ा अवसर है. हम कुछ सकारात्मक क्रिकेट खेलने का प्रयास करेंगे."
भारतीय टीम की प्लेइंग XI -
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर, बल्लेबाज), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मुकेश शर्मा.
अफगानिस्तान की प्लेइंग XI -
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नैब, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक और मुजीब उर रहमान.