IND vs AFG: भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहली गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

IND vs AFG 2nd T20I Toss & Playing XI Update: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जा रहा है. दोनों टीमें इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहली गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं.

विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल की वापसी हुई है. वहीं शुभमन गिल और तिलक वर्मा को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. विराट कोहली की तकरीबन 14 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है. विराट कोहली नंबर 3 पर खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे.

टॉस के बाद रोहित शर्मा ने कहा -

वहीं टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे. हालांकि इसके पीछे कोई खास वजह नहीं है. लेकिन इस मैदान की बाउंड्री काफी छोटी है. पिछले मुकाबले में हम प्लान के अनुसार मैदान पर सबकुछ करने में सफल रहे थे. हमारे जेहन में विश्व कप है, लेकिन फिलहाल मैच का परिणाम अहम है. विराट कोहली और यशस्वी जयसवाल की वापसी हुई है, जबकि शुभमन गिल और तिलक वर्मा को बाहर किया गया है."

टॉस हारने के बाद इब्राहिम जादरान - 

अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ने टॉस हारने के बाद कहा कि, "आज हम अच्छी बल्लेबाजी करने की कोशिश करेंगे. हमारी कोशिश होगी कि बड़ा स्कोर बनाएं. हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन आज फिर टॉस हमारे पक्ष में नहीं गया. पहले मुकाबले में हमारी बात हुई थी, हमने अपनी खामियों को दुरुस्त करने की कोशिश की है. खासतौर पर पिछले मुकाबले में हम बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत नहीं कर पाए थे. लेकिन आज संभावना है कि बेहतर शुरुआत कर पाएंगे. आज हमारी प्लेइंग इलेवन में रहमत शाह नहीं हैं, उनकी जगह नूर अहमद को शामिल किया गया है."

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI -

भारतीय टीम -

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर, बल्लेबाज), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.

अफगानिस्तान -

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर, बल्लेबाज), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक और मुजीब उर रहमान.

calender
14 January 2024, 06:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो