IND vs PAK: भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

IND vs PAK: विश्व कप 2023 का 12वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. ये दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में एक-दूसरे के आमने-सामने हैं.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

World Cup 2023, IND vs PAK Toss Updates: विश्व कप 2023 का 12वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. ये दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में एक-दूसरे के आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

भारतीय टीम की प्लेइंग XI में महज एक बदलाव हुआ है. जिसमें ईशान किशन की जगह सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की वापसी हुई है. वहीं पाकिस्तानी टीम में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है.

बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे. यह पिच अच्छी लग रही है. यहां ओस एक बड़ा फैक्टर साबित हो सकती है. हमारी प्लेइंग XI में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. ईशान किशन की जगह शुभमन गिल की वापसी हुई है. ईशान के लिए बुरा लग रहा है. लेेकिन गिल पिछले एक साल में लाजवाब रहे हैं. खासकर इस ग्राउंड पर हमें गिल की जरुरत है."

वहीं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कहा कि, "इस मैदान पर हम भी पहले गेंदबाजी ही करना पसंद करते. हमने अपने पिछले दो मुकाबले जीते हैं. हम अच्छी लय में हैं. हमारा आत्मिविश्वास ऊंचा है. स्टेडियम पूरा भरा हुआ है. हम इस मुकाबले को एंजॉय करेंगे. हम अब मैदान में अच्छी फील्डिंग करना चाहते हैं. हमने यहां कुछ अच्छे प्रैक्टिस सेशन किए हैं. हमारी टीम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है."


दोनों टीमों की प्लेइंग XI -

भारतीय टीम -

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर, बल्लेबाज), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

पाकिस्तानी टीम -

अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर, बल्लेबाज), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.

calender
14 October 2023, 01:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो