Asian Games 2023: एशियन गेम्स मेंभारतीय एथलीटों ने मचाया धमाल, ऐसा रहा 8वें दिन का प्रदर्शन

Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में भारत के लिए रविवार 1 अक्टूबर का दिन बेहद शानदार रहा. एशियन गेम्स के 8वें दिन भारत ने 15 मेडल अपने नाम किए. इनमें 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Asian Games 8th Day Highlights: एशियन गेम्स 2023 में भारत के लिए रविवार 1 अक्टूबर का दिन बेहद शानदार रहा. एशियन गेम्स के 8वें दिन भारत ने 15 मेडल अपने नाम किए. इनमें 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. इतने पदकों के साथ भारत ने 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके साथ ही भारत ने 50 पदकों का आंकड़ा भी पार कर लिया है.

ऐसा रहा 8वें दिन का प्रदर्शन -

बता दें कि आज के दिन शूटिंग में भारतीय पुरुष टीम ने पुरुषों के 3000 मीटर स्टीपलचेज और पुरुषों के शॉटपुट स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इसके अलावा शूटिंग इवेंट में भी भारतीय शूटरों ने अपना कमाल दिखाया.

महिला शूटरों के अलावा ट्रैप टीम, महिला गोल्फ, पुरुषों की बैडमिंटन टीम, पुरुषों की 1500 मीटर दौड़, महिलाओं की 1500 मीटर एथलेटिक्स, पुरुषों के लॉन्ग जंप और महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

इन इवेंट्स में दिखा भारतीय एथलीटों का जलवा -

वहीं भारत के शूटरों ने ट्रैप प्रतियोगिता, महिला बॉक्सिंग, पुरुषों की 1500 मीटर दौड़, महिलाओं की 800 मीटर हेप्टाथेलॉन और महिलाओं की डिस्कस थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. बहरहाल एशियन गेम्स में भारत ने 50 पदकों का आंकड़ा पार कर लिया.

वहीं एशियन गेम्स 2023 में अब तक भारत की झोली में 53 मेडल आ चुके हैं. भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक 13 गोल्ड मेडल, 21 सिल्वर मेडल और 19 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं. इस तरह आज रविवार के दिन भारत ने कुल 15 मेडल अपने नाम किए. एशियन गेम्स में यह भारत का रिकॉर्ड है.

हालांकि भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम गोल्ड से चूक गई. भारत को गोल्ड मेडल मुकाबले में चीन ने मात दी. बता दें कि एशियन गेम्स में पहली बार भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है.

calender
01 October 2023, 11:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!