John Cena: सुपर स्टार 'जॉन सीना' की टीशर्ट को लेकर आपस में भिड़े भारतीय फैंस, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

Superstar Spectacle मैच के दौरान जब जॉन सीना की एंट्री हुई तो ग्राउंड उस वक्त दर्शकों से भरा पड़ा था. इसके बाद सीना ने रिंग में एंट्री कर अपनी टीशर्ट उतारकर फैंस के बीच फेंकी तो दर्शकों के बीच टीशर्ट को लेकर खींचतान मच गई.

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

हाइलाइट

  • टीशर्ट को लेकर फैंस मची खींचतान
  • जॉन सीना की फाइट के दौरान वीडियो हुआ वायरल

WWE Superstar Spectacle का मुकाबला काफी शानदार रहा, इस दौरान जॉन सीना एक्शन में दिखे. मैच के दौरान एक अजीब सी घटना रिंग के बाहर देखने को मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में जॉन सीना की टीशर्ट को लेकर कुछ लोगों के बीच झगड़ा हो गया. बता दें कि जॉन सीना ने रिंग में वापसी कर ली है और वह दुनिया को पहले से ज्यादा एंटरटेन कर रहे हैं. 

पेबैक द मिज में जॉन सीना गेस्ट रेफरी 

जॉन सीना ने पेबैक द मिज और एलए नाइट के बीच मैच में गेस्ट रेफरी भी बने और इसके बाद भारतीय सरज़मी पर एक्शन दिखाया. बता दें कि Superstar Spectacle का आयोजन जीएमसी बालायोगी इंडोर स्टेडिय में हुआ. जॉन सीना ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ट्रॉफी में सैथ रॉलिंस के साथ टीम बनाकर लुडविग काइजर और जियोवानी विंची का सामना किया और सीना ने की नेतृत्व वाली टीम ने इस मुकाबले को जीत लिया. 

टीशर्ट के लेकर झड़प हुई

Superstar Spectacle मैच के दौरान जब जॉन सीना की एंट्री हुई तो ग्राउंड उस वक्त दर्शकों से भरा पड़ा था. इसके बाद सीना ने रिंग में एंट्री कर अपनी टीशर्ट उतारकर फैंस के बीच फेंकी तो दर्शकों के बीच टीशर्ट को लेकर खींचतान मच गई.  अब इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मुकाबले के बाद जॉन सीना ने फैंस को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में मुकाबला उम्मीद से बढ़कर रहा. 

जॉन सीना ने भारतीय फैंस को किया संबोधित 

बता दें कि 16 बार के चैंपियन ने भारत के फैंस को संबोधित करते हुए उनके सपोर्ट के लिए धन्यावाद दिया. उन्होने कहा कि अपने करियर की शुरूआत से ही वह भारत में कोई मुकाबले में हिस्सा लेने चाहते थे, लेकिन आज उन्हें मौका मिला और उन्हें काफी मजा आया. 

calender
10 September 2023, 10:12 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो