Asian Games: भारतीय कबड्डी टीम ने ईरान को चटाई धूल, जीता स्वर्ण पदक

Asian Games: हांग्जो में चल रहें एशियाई खेल में शनिवार को भारतीय कबड्डी टीम ने ईरान को हरा दिया हैं. भारत ने एक और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है.

Asian Games: हांग्जो में चल रहें एशियाई खेल में शनिवार को भारतीय कबड्डी टीम ने ईरान को हरा दिया हैं. भारत ने एक और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. विवादों के बीच फाइनल मैच में भारत ने ईरान टीम को 33-29 से हराया.

इस मुकाबले में कुछ विवाद भी देखने को मिला, जिसके चलते कुछ देरी हुई और अंत में फैसला भारत के पक्ष में आया. खिलाड़ी और कोच के चलते मुकाबला कुछ देर निलंबित रहा था. इस तरह रोमांचक मुकाबले में भारत ने ईरान को हराकर गोल्ड अपने नाम कर लिया. एशियाई खेलों में लगातार भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.

बता दे कि इससे पहले महिला कबड्डी टीम ने रोमांचक फाइनल में चीनी ताइपे को 26-25 से हराकर स्वर्ण पदक जीतने के बाद भारत को 100 पदक के जादुई आंकड़े तक पहुंचने में मदद की. 2010 और 2014 के चैंपियन भारत ने 2018 के फाइनल में ईरान के खिलाफ करारी हार के बाद स्वर्ण पदक दोबारा हासिल किया.

calender
07 October 2023, 03:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो