Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, पहली बार एक दिन में जीते 15 पदक

Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में रविवार 1 अक्टूबर को भारत के खाते में 15 मेडल आए. इस तरह भारतीयों एथलीटों ने एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया.

calender

India In Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में रविवार 1 अक्टूबर को भारत के खाते में 15 मेडल आए. इस तरह भारतीयों एथलीटों ने एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. दरअसल एशियन गेम्स के इतिहास में भारतीय एथलीटों ने पहली बार 15 मेडल अपने नाम किए हैं. वहीं इससे पहले एशियन गेम्स 2010 में भारत ने 14वें दिन 11 मेडल अपने नाम किए थे, लेकिन अब यह रिकॉर्ड भारतीय एथलीटों ने पीछे छोड़ दिया.

भारत ने तोड़ा एशियन गेम्स 2010 का रिकॉर्ड -

बता दें कि एशियन गेम्स में भारत ने एक दिन में सबसे ज्यादा मेडल जीतने का अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. एशियन गेम्स 2014 के भारत ने आठवें दिन 10 मेडल अपने नाम किए थे. जबकि जकार्ता एशियन गेम्स में भारत ने 9वें दिन 10 मेडल में कब्जा जमाया था. लेकिन आज अपने पुराने रिकॉर्ड को भारत ने पीछे छोड़ दिया.

एशियन गेम्स 2023 के आठवें दिन भारत ने 15 मेडल अपने नाम किए. वहीं एशियन गेम्स 2023 में अब तक भारत कुल 13 गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुका है. जबकि भारतीय एथलीट 19 सिल्वर मेडल पर हासिल कर चुके हैं और साथ ही 19 ब्रॉन्ज मेडल भारत की झोली में आए हैं. 

इस तरह अब तक भारत के खाते में कुल 51 मेडल जीत कर पदक तालिका में चौथे स्थान पर कायम है. वहीं अगर पदक तालिका की बात की जाए तो मेजबान चीन पहले पायदान पर बना हुआ है. चीन ने अब तक कुल 242 मेडल पर अपना कब्जा जमाया है. अब तक चीन 131 गोल्ड मेडल के साथ 72 सिल्वर मेडल और 39 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुका है. वहीं दूसरे पायदान पर साउथ कोरिया कायम है. First Updated : Sunday, 01 October 2023