Indian Squad: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को किया गया शामिल

Indian Squad: भारतीय टीम की बांग्लादेश दौरे की शुरुआत 9 जुलाई से होगी. भारतीय महिला टीम को बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं. सभी छह मुकाबले मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.

calender

Indian Squad For Bangladesh Tour: BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. 18 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और विकेटकीपर ऋचा घोष को जगह नहीं मिली है. इन दोनों के अलावा युवा ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल को भी नजरअंदाज किया गया.

भारतीय टीम की बांग्लादेश दौरे की शुरुआत 9 जुलाई से होगी. भारतीय महिला टीम को बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं. सभी छह मुकाबले मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. हरमनप्रीत कौर टीम की कमान संभालेंगी, तो वहीं स्मृति मंधाना उपकप्तान हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को टीम में शामिल नहीं करना आश्चर्यजनक है. हालांकि, इसके पीछे कोई भी वजह नहीं बताई गई है.

बता दें कि वनडे और टी20 दोनों ही सीरीज में यास्तिका भाटिया विकेटकीपर की भूमिका में नजर आएंगी. इसके अलावा दोनों सीरीज के लिए कुछ नए चेहरों को भी टीम में शामिल किया गया है. हालांकि उमा छेत्री को दोनों सीरीज के लिए रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.

टी20I कार्यक्रम -

1 टी20 - रविवार 9 जुलाई, मीरपुर

2 टी20 - मंगलवार 11 जुलाई, मीरपुर

3 टी20 - गुरुवार 13 जुलाई, मीरपुर

वनडे कार्यक्रम -

1 वनडे - रविवार 16 जुलाई, मीरपुर

2 वनडे - बुधवार 19 जुलाई, मीरपुर

3 वनडे - शनिवार 22 जुलाई, मीरपुर

टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम -

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस मेघना, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी और मिन्नू मणि.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम -

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, प्रिया पुनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी और स्नेह राणा. First Updated : Monday, 03 July 2023