IND vs ENG: भारतीय टीम को लगा दोहरा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुए केएल राहुल और रवींद्र जडेजा

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल हैदराबाद टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय टीम को दोहरा झटका लगा है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

IND vs ENG, KL Rahul And Ravindra Jadeja Ruled 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल हैदराबाद टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय टीम को दोहरा झटका लगा है. इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जेडजा और मध्य क्रम के बल्लेबाज केएल राहुल बाहर हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने इस बात की जानकारी दी है.

 

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इस टेस्ट मैच से भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है, दरअसल स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और मध्य क्रम बल्लेबाज केएल राहुल इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं.

रवींद्र जडेजा को हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी, वहीं केएल राहुल ने दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत की थी. हालांकि, BCCI की मेडिकल टीम दोनों खिलाड़ियों पर नजर बनाए हुए है. 

वहीं भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति ने दूसरे टेस्ट के लिए सरफराज खान, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को भारतीय टीम में शामिल किया है. हालांकि, आवेश खान अपनी रणजी टीम मध्य प्रदेश का हिस्सा बने रहेंगे और आवश्यकता पड़ने पर ही भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है.

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वाड - 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर, बल्लेबाज), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर, बल्लेबाज), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), रजत पाटीदार, आवेश खान, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार.

calender
29 January 2024, 05:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो