IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ खिताबी मुकाबले में ऐसी हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग-XI, हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

IND vs SL: एशिया कप 2023 का खिताबी मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रविवार 17 सितंबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Team India Predicted Playing XI For Asia Cup Final 2023: एशिया कप 2023 का खिताबी मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रविवार 17 सितंबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय टीम कई बड़े बदलावों के साथ मैदान पर उतर सकती है.

इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव किए थे. टीम के कई खिलाड़ियों को फाइनल मुकाबले से पहले आराम दिया गया था. खिताबी मुकाबले के लिए आराम दिए जाने वाले सभी खिलाड़ियों की वापसी पक्की है.

इन खिलाड़ियों में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव शामिल थे. वहीं श्रीलंका के खिलाफ खिताबी मुकाबले के लिए इन सभी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना लगभग तय माना जा रहा है. 

ये हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग XI -

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल का ओपनिंग पर आना पूरी तरह से तय है. दोनों ही बल्लेबाज अच्छी लय में नजर आए हैं. वहीं नंबर तीन पर विराट कोहली का खेलना भी तय है.

वहीं टीम में बतौर मुख्य विकेटकीपर शामिल होने वाले केएल राहुल नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए नजर सकते हैं. इसके अलावा नंबर पांच की जिम्मेदारी ईशान किशन संभाल सकते हैं. वहीं नंबर छह पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नंबर सात पर रवींद्र जडेजा खेलते हुए नजर आ सकते हैं. 

ऐसा हो सकता है गेंदबाजी आक्रमण -

वहीं नंबर आठ से गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत होगी. नंबर आठ पर स्पिनर कुलदीप यादव का खेलना तय है. वहीं टीम की बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिहाज से तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.

शार्दुल निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए रन बनाने की काबिलियत रखते हैं. इसके अलावा स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का खेलना लगभग तय माना जा रहा है. 

खिताबी मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI -

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर, बल्लेबाज), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

calender
16 September 2023, 08:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो