IndiaVsSouth Africa: इंडियन टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए जोहान्सबर्ग में है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को दोहरा झटका लगा है, जहां तेज गेंदबाज दीपक चाहर पारिवारिक मेडिकल इमरजेंसी के कारण वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
ऐसे में अब वनडे सीरीज से लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे दीपक चाहर की ओर से अपडेट आया है. दीपक चाहर ने वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. परिवार में निजी दिक्कतों के चलते चाहर ने ये फैसला लिया, जिसकी जानकारी BCCI ने अपने X हैंडल पर दी.
वनडे टीम की कमान अब केएल राहुल के हाथों
चाहर की जगह अब चयन समिति ने आकाशदीप को टीम में शामिल किया है. आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन फॉर्मेट की सीरीज के लिए अलग-अलग टीमों और कप्तानों का चयन किया गया था. ऐसे में वनडे टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में है. इसके साथ ही युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल की भी वनडे टीम में वापसी हुई है.
वनडे टीम के कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव किया गया है. मुख्य कोच द्रविड़ सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. ऐसे में बैटिंग कोच सितांशु कोटक, बॉलिंग कोच राजीब दत्ता और फील्डिंग कोच अजय रात्रा टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे.
वहीं, टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती ये है कि दमदार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. शमी का सीरीज में बने रहना फिटनेस पर डिपेन्ड था. शमी को bcci की मेडिकल टीम ने इसकी अनुमति नहीं दी.
इसके चलते अब श्रेयस अय्यर सिर्फ पहला वनडे मैच ही खेलेंगे. वह टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए टीम से जुड़ेंगे. आपको बता दें कि भारत पिछले 31 साल से दक्षिण अफ्रीकी धरती पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है.
First Updated : Saturday, 16 December 2023