Indian Team: पूर्व दिग्गज ने की भारतीय टीम के भविष्य की पहचान, बोले- 'इस खिलाड़ी में भविष्य छुपा है...'

Indian Team: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने तिलक वर्मा के बारे में कहा कि इस खिलाड़ी में भारत का भविष्य छुपा है. गौरतलब हो कि तिलक वर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय करियर के पहले मुकाबले में 22 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 39 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी.

Indian Cricket Team Future: इन दिनों भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम ने सीरीज का पहला मुकाबला 4 रनों से गंवा दिया था. इस मुकाबले के जरिए बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने भारत के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया. तिलक ने अपने डेब्यू मुकाबले में ही शानदार पारी खेलकर लोगों का ध्यान आकर्षित किया था.

अब भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने तिलक वर्मा के बारे में कहा कि इस खिलाड़ी में भारत का भविष्य छुपा है. गौरतलब हो कि तिलक वर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय करियर के पहले मुकाबले में 22 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 39 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. तिलक ने कैरेबियाई टीम के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को लगातार 2 छक्के लगाकर पहले अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए थे. तिलक ने अपने इस बेखौफ अंदाज से क्रिकेट एक्पर्ट्स और पूर्व क्रिकेटर्स को जमकर प्रभावित किया.

वहीं पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आरपी सिंह ने 'जियोसिनेमा' पर तिलक वर्मा के बारे में बात करते हुए कहा कि, "यह बहुत ही शानदार पारी थी. मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य उनमें छुपा है. हम बाएं हाथ के मध्य क्रम बल्लेबाज की तलाश कर रहे हैं और तिलक वर्मा को उस एंगल से देखा जा सकता है."

बता दें कि तिलक वर्मा का छक्का जड़कर खाता खोलना आरपी सिंह को बेहद शानदार लगा. आरपी सिंह ने कहा कि, "तिलक ने छक्के के साथ अपना खाता खोला और फिर दूसरा छक्का लगाया. सबसे अच्छा छक्का तीसरा था जो तिलक ने कवर्स के ऊपर से मारा था. एक्ट्रा कवर्स के उपर से छक्का लगाना इतना आसान नहीं होता है."

भारत के लिए खेलना मेरा बचपन का सपना: तिलक वर्मा

वहीं अपने डेब्यू मुकाबले के बाद तिलक वर्मा ने कहा कि, "भारत के लिए खेलना मेरा बचपन का सपना था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह मौका मेरे लिए इतनी जल्दी आएगा क्योंकि अंडर-19 विश्व कप के बाद कोविड-19 महामारी आ गई और सब कुछ रुक गया. मैं अपनी टीम के लिए विश्व कप जीतना चाहता हूं. हालांकि यह हमेशा मेरे दिमाग में चलता रहता है, मैं कई बार इसकी कल्पना करता हूं."

calender
05 August 2023, 06:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो