Team India: साल 2024 में इन टीमों से होगी भारतीय टीम की भिड़ंत, यहां देखिए पूरा शेड्यूल

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2023 ज्यादा अच्छा नहीं रहा. भारतीय टीम ने इस साल काफी क्रिकेट खेला, लेकिन इसी साल 2 बार ICC का खिताब जीतने से चूक गई.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Indian Cricket Team 2024 Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2023 ज्यादा अच्छा नहीं रहा. भारतीय टीम ने इस साल काफी क्रिकेट खेला, लेकिन इसी साल 2 बार ICC का खिताब जीतने से चूक गई. पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में मात दी और फिर इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने ही वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भी भारतीय टीम को हराया.

इसके अलावा साल के आखिर में भारत का साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का सपना भी महज सपना बनकर रह गया. अब भारतीय टीम अगले साल किन-किन टीमों के खिलाफ मैच खेलेगी. आइए हम आपको बताते है भारतीय टीम के साल 2024 के पूरे शेड्यूल के बारे में... 

भारतीय टीम साल 2024 की शुरुआत  साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से करेगी. इसके बाद भारत और अफगानिस्तान 11 से 17 जनवरी के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. साल 2024 में भारतीय टीम को टी20 विश्व कप के अलावा अफगानिस्तान, श्रीलंका, इंग्लैंड, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अलग-अलग फॉर्मेट की सीरीज भी खेलनी है.

इसके अलावा भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में भी हिस्सा लेंगे.  इसके बाद भारतीय टीम को टी20 विश्व कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज और यूएसए जाना है. फिर भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी.

वहीं साल के आखिर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. इन विदेशी दौरों के अलावा भारतीय टीम को न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर मुकाबले खेलने हैं. 

साल 2024 के लिए भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल-

जनवरी 2024 - दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट (साउथ अफ्रीका में).

11 से 17 जनवरी 2024 - अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज (घर पर). 

25 जनवरी से 11 मार्च 2024 - इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (घर पर).

मार्च से मई तक - इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आयोजन.

4 जून से 30 जून 2024 तक - टी20 विश्व कप 2024 (वेस्टइंडीज और यूएसए).

जुलाई 2024 - श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज (श्रीलंका में).

सितंबर 2024 - बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज (घर पर).

अक्टूबर 2024 - न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज (घर पर).

नवंबर-दिसंबर 2024- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (ऑस्ट्रेलिया में).

calender
30 December 2023, 09:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो