भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में दूसरी बार मुकाबला होगा. भारत ने नेपाल को हराकर सुपर फोर में जगह बना ली है. अब भारत और पाकिस्तान 10 सितंबर को आमने-सामने होंगे. टीम इंडिया को इस मैच से पहले कुछ कमियां सुधारने की जरूरत है. अगर भारतीय टीम में सुधार नहीं आया तो जीत मुश्किल होगी.
भारतीय टीम में बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी कमी है. पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में टीम इंडिया का टॉप बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप हुआ था. भारत को यहां सुधार की जरूरत है. रोहित शर्मा और शुभमन को टीम के लिए अच्छी पारी खेलनी होगी. विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके थे. उन्हें भी पाकिस्तानी गेंदबाजों का तोड़ निकालने की जरूरत है.
कोहली के साथ-साथ श्रेयस अय्यर भी फ्लॉप हुए थे. टीम इंडिया के बड़े प्लेयर्स को शाहीन अफरीदी और नसीम शाह का तोड़ निकालना होगा. भारतीय खिलाड़ियों को इन दोनों गेंदबाजों ने काफी परेशान किया. पाकिस्तान के पास मजबूत बॉलिंग अटैक है.
भारतीय टीम को फील्डिंग पर भी काम करने की जरूरत है. नेपाल के खिलाफ हुए मैच में भारतीय खिलाड़ियों की फील्डिंग में कमी नजर आई. भारतीय खिलाड़ियों ने नेपाल के खिलाफ शुरुआती 26 गेंदों में 3 आसान कैच छोड़ दिए. श्रेयस अय्यर ने स्लिप में, विराट ने कवर पॉइंट पर और ईशान किशन ने विकेटकीपिंग के दौरान कैच छोड़े.
भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया पिछला मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका. इसके बाद भारत ने अपने दूसरे मैच में नेपाल को 10 विकेट से हराया. अब उसका सामना पाकिस्तान से होगा. यह मैच रविवार को खेला जाएगा.